ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर धर्मांतरण का खेल, जानें कहाँ-कहाँ तक फैला जाल

पुलिस ने बद्दो के दस ठिकानों की जानकारी दी।

ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर धर्मांतरण का खेल, जानें कहाँ-कहाँ तक फैला जाल

गाजियाबाद से गेमिंग एप के जरिए किशोरों का धर्मांतरण कराने के मामले में जांच के दौरान हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को अब तक पांच राज्यों के किशोरों का धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी मिल चुकी है। धर्मांतरण कराने वाले में शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो की कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला है कि पिछले एक साल में उसके संपर्क में 100 से ज्यादा किशोर आए।

इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), एंटी टेरेरिस्ट स्कवायड (एटीएस), लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के साथ पुलिस की क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और थाना पुलिस की अलग-अलग टीम काम काम कर रही हैं। धर्मांतरण को लिए बैंक के खाते में हर महीने लाखों रुपये जमा कराए जा रहे थे। यह रकम गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ से जमा कराई गई। पुलिस अब रकम जमा करनेवालों का नाम और पता की जांच कर रही है।

इन राज्यों के अलग-अलग शहरों के लोग पुलिस को कॉल करके बद्दो के कारनामों का खुलासा कर रहे हैं। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म बद्दो के नाम से सक्रिय रहा है। पुलिस को पता चला है कि उसने अपने पहचान पत्र भी बद्दो के नाम से बनवा रखे हैं। पुलिस अब तक सिर्फ संजयनगर की मस्जिद की कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर सकी है।

वहीं सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन तलाश रही है। आशंका है कि बद्दो के पाकिस्तानी कनेक्शन हो सकते हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस के हाथ अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है। मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे से पुलिस को कॉल आया। पुलिस अब कॉल करने वाले के बारे में भी पड़ताल कर रही है। फोन करने वाले युवक ने कहा कि बद्दो का गिरोह ठाणे में 400 लोगों का धर्मांतरण करा चुका है। उसकी गिरफ्तारी होने पर बड़ा खुलासा हो सकता है।

गाजियाबाद पुलिस की टीमें मुंबई में बद्दो की तलाश में लगी हैं लेकिन पांच दिन से निराशा ही हाथ लग रही है। पुलिस ने बद्दो के दस ठिकानों की जानकारी की। सभी जगह दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नहीं आया। वहीं डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल का कहना है कि मुंबई गई पुलिस टीम मुंबई पुलिस के साथ मिलकर बद्दो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

ये भी देखें 

CM शिंदे और फडणवीस ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का हवाई निरीक्षण किया

प्रेरणास्रोत बनेगा वडनगर का प्राइमरी स्कूल,PM मोदी की शुरूआती पढ़ाई यहीं से हुई    

आदिपुरुष को लेकर बड़ा ऐलान, थिएटर में एक सीट ‘बजरंगबली’ के नाम पर बुक

मोदी सरकार के 9 साल में आपका पसंदीदा मंत्री कौन है? शरद पवार ने साफ कहा…!

Exit mobile version