बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक धमाल मचा रही है। दूसरी ओर देश के कई राज्यों में इस फिल्म का भारी विरोध देखने को मिल रहा है।
इसी बिच अब खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बैन कर दिया है। स्टेट की सीएम ममता बनर्जी ने इस फिल्म को लेकर कड़ा एक्शन लिया है और बड़ी बात कही है। बंगाल में सभी थिएटर से फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ हटाई जाएगी और कहीं भी इस फिल्म को नहीं चलने दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार नफरत फैलाने को बर्दाश्त नहीं करेगी। शांति बनाए रखने के लिए इस राज्य में केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि- द कश्मीर फाइल्स क्या है, यह एक वर्ग को अपमानित करना है। केरल की कहानी क्या है, ये एक विकृत कहानी है। इस तरह से ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के खिलाफ एक्शन लिया है। इससे पहले ‘द केरला स्टोरी’ तमिलनाडु में भी बैन किया जा चुका है।
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बैन किए जाने के बाद फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान विपुल ने कहा है कि- बंगाल में फिल्म के बैन किए जाने पर हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे।
ये भी देखें
शबाना आजमी ने किया ‘The Kerala Story’ को सपोर्ट, विरोधियों को दिया करारा जवाब!