25 C
Mumbai
Friday, January 2, 2026
होमदेश दुनियाइस दुल्हन की खूबसूरत है कहानी,आप भी जानिए कैसे बनी मूर्ति?

इस दुल्हन की खूबसूरत है कहानी,आप भी जानिए कैसे बनी मूर्ति?

Google News Follow

Related

दुनिया अजीबो -गरीब रहस्य है भरी पड़ी है। कई सच्चाई ऐसी होती हैं कि उनको जानकर लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। मेक्सिको की एक दुकान में ऐसा ही कुछ है,जिसको जानकर आप चौंक जायेंगे। यहां की एक दुकान में पिछले 8 दशक से दुल्हन की ये मूर्ति कैद है। अब आप के मन यह सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा क्यों है ? तो , बता दें कि यह मूर्ति असली है और इस तरह दुकान में रखने के लिए दुल्हन की मां अनुरोध किया था. तो आइये जानते हैं इस 8 दशक कैद दुल्हन बारे में। बता दें कि दुकान में रखी गई मूर्ति पर इतनी अच्छी तरह से मोम की परत चढ़ाई गई है,जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि यह सचमुच जीती- जागती दुल्हन है।
… तो इसलिए  लगाया गया है मोम 
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक असली दुल्हन ही है, जिसको मोम लगाकर सुरक्षित किया गया है। वो मूर्ति दरअसल एक लाश है। उसे वहां इसलिए संरक्षित किया गया है ,क्योंकि उसकी मां की ये इच्छा थी कि वो हमेशा ऐसी ही दुल्हन की लिबास में रहे।
जीती-जागती दुल्हन कैसे बनी मूर्ति 
दरअसल हुआ ये कि जिस दिन इस दुल्हन की शादी थी उस दिन ये दुल्हन के लिबास में सज -धज कर तैयार थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और  इस दुल्हन को एक जहरीली मकड़ी ने काट लिया और वह मर गई. फिर उसकी मां ने ये मूर्ति बनाने का अनुरोध किया। और इस तरह 8 दशक से यह दुल्हन मूर्ति के रूप में इस दुकान में कैद है। हालांकि इस कहानी  में कितनी सच्चाई है ये तो कोई नहीं जानता है।
और ये डरावनी कहानी भी जुड़ी है इस मूर्ति से 
लोगों का कहना है कि दुकान में रखी यह मूर्ति रात में अपनी जगह भी बदलती है। इस मूर्ति की आंखें और बाल भी असली हैं। इसके नाखून और हाथ देखने पर ऐसे लगते हैं कि किसी जीवित इंसान के हैं। बता दें कि इस मूर्ति के कपड़े हफ्ते में एक बार बदले जाते हैं। उसे दुल्हन को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं। इतनी बड़ी दुनिया में सब रहस्यमय है. हर जीव -जंतु की एक कहानी जिसकी वजह से ही उसमें लोगों की दिलचस्पी होती है।
National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,532फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें