अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भेजने का एलान किया है। इस घोषणा के साथ ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला करते हुए कहा, “पुतिन दिन में मीठा बोलते हैं, और फिर रात को सबको बम से उड़ा देते हैं। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं है।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब वॉशिंगटन में रूस के साथ बातचीत की संभावनाओं को लेकर निराशा बढ़ती जा रही है। ट्रंप ने कहा कि यह मिसाइल सिस्टम यूक्रेन की सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी हैं, और वह उन्हें “वो सब कुछ भेजने जा रहे हैं जिसकी उन्हें सख्त ज़रूरत है।”
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह एकतरफा सैन्य सहायता नहीं होगी, बल्कि इसके पीछे आर्थिक दृष्टिकोण भी है। उन्होंने कहा, “हम उन्हें बहुत उन्नत सैन्य उपकरण भेजने जा रहे हैं और यूरोपीय यूनियन इसकी पूरी लागत चुकाएगी। यह हमारे लिए व्यापार होगा।”
.@POTUS: "I am very disappointed with President Putin. I thought he was somebody that meant what he said — and he'll talk so beautifully, then he'll bomb people at night. We don't like that." pic.twitter.com/9HaGgLiKEJ
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) July 14, 2025
हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने पैट्रियट सिस्टम भेजे जाएंगे, उन्होंने कहा, “संख्या तय नहीं हुई है, लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए और हम उन्हें वह देंगे।” यह फैसला व्हाइट हाउस की हालिया नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। अभी इसी महीने प्रशासन ने संकेत दिए थे कि यूक्रेन को हथियार आपूर्ति रोकने पर विचार किया जा सकता है। लेकिन अब ट्रंप की इस घोषणा के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।
यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब अमेरिकी दूत एमोस हॉक्सटीन यूक्रेन के दौरे पर हैं और नाटो के नए महासचिव मार्क रूटे जल्द ही वॉशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि उनका देश अधिक पैट्रियट सिस्टम और मिसाइलों के समझौते के बेहद करीब है।
रूस की हालिया गर्मियों की सैन्य आक्रामकता और सीज़फायर से इनकार पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने दोहराया, “पुतिन सबको चौंकाते हैं। दिन में शांति की बात करते हैं और रात को बम बरसाते हैं।” जब उनसे रूस पर नए प्रतिबंधों के बारे में पूछा गया, तो ट्रंप ने संकेत देते हुए कहा,”कल हम देखेंगे। सोमवार को रूस पर एक बड़ा बयान आने वाला है।”
ट्रंप की इस आक्रामक और स्पष्ट रणनीति से अमेरिका-रूस संबंधों में और तनाव आना तय है। वहीं यूक्रेन को अब अमेरिकी सैन्य मदद का नया भरोसा मिला है — जो न केवल सैन्य रूप से बल्कि राजनयिक दबाव के रूप में भी रूस पर असर डालेगा।
यह भी पढ़ें:
शाम को अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ल, नासा करेगा लाईव प्रसारण !
छांगुर बाबा ने 1 हजार से ज्यादा मुस्लिम युवकों को दिया हिंदू लड़कियों को फँसाने का फंड!
लव जिहाद: नाबालिग पारुल से शादी के बाद उत्पीड़न, बलात्कार और जबरन गोमांस खिलाने की कोशिश!



