जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिला कुलगाम के नौपोरा-खेरपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है| अभी भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है|
इससे पहले सोमवार को तड़के सुबह जम्मू मंडल में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को विफल किया। आरएसपुरा में बीएसएफ के जवानों ने भारत की सीमा में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बीएसएफ ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वहीं, डोडा में एक आतंकी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस को आतंकी के पास से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है।
इस बार कोरोना महामारी के चलते दो साल के बाद 29 जून को श्री अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर शहर तक हाई अलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-