U19 World Cup: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें पक्की, टीम इंडिया को किससे मिलेगी चुनौती?

पाकिस्तान को बांग्लादेश पर 5 रनों से रोमांचक जीत मिली| पाकिस्तान के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी| इससे पहले टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं|

U19 World Cup: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें पक्की, टीम इंडिया को किससे मिलेगी चुनौती?

U19 World Cup: 4 teams confirmed for semi-finals, who will challenge Team India?

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच कई दिनों से बना हुआ है|लीग राउंड के बाद शनिवार 3 फरवरी को सुपर 6 राउंड का फाइनल मैच खेला गया और आखिरकार सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों का फैसला हो गया।अब इन 4 टीमों के बीच अच्छी रस्साकशी और ट्रॉफी के लिए मुकाबला देखने को मिलने वाला है।पाकिस्तान को बांग्लादेश पर 5 रनों से रोमांचक जीत मिली|पाकिस्तान के साथ वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी|इससे पहले टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं|

कब है पहला सेमीफाइनल मैच?: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार 6 फरवरी को खेला जाएगा| इस मैच में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान आमने-सामने होंगे| दूसरा मैच 8 फरवरी को होगा| इस मैच में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच खेलने होंगे| मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।

टीम इंडिया का शतक: टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है| मुशीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ 118 रन बनाए| तब सोलापुर के अर्शिन कुलकर्णी ने अमेरिका के खिलाफ शतक लगाया था| वहीं मुशीर खान ने एक बार फिर शतकीय पारी खेलकर 131 रन बनाए| मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था धमाका | तब बीड के सचिन धस और उदय सहारन ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाए थे| सचिन ने 116 और उदय ने 100 रन बनाए।

टीम इंडिया का शतक: टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है| मुशीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ 118 रन बनाए| तब सोलापुर के.अर्शिन कुलकर्णी ने अमेरिका के खिलाफ शतक लगाया था| वहीं मुशीर खान ने एक बार फिर शतकीय पारी खेलकर 131 रन बनाए| मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था धमाका तब बीड के सचिन धस और उदय सहारन ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाए थे| सचिन ने 116 और उदय ने 100 रन बनाए।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया: उदय सहारण (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, अरवेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, सौम्या पांडे, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, आराध्या शुक्ला, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमन और अंश गोसाईं।

यह भी पढ़ें-

केरल में युवाओं की बैठक में ‘भारत माता की जय’ के नारे से इनकार ! 

Exit mobile version