27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियायूक्रेन- रूस War: जानें क्‍या है नास्‍त्रेदमस की भविष्यवाणी !

यूक्रेन- रूस War: जानें क्‍या है नास्‍त्रेदमस की भविष्यवाणी !

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर वैश्विक स्तर पर भी देखा जा रहा है| इस जंग ने फ़्रांसीसी भविष्यवक्ता (अपने भविष्यवाणी ने विश्व में जाने जाते हैं|) वर्ष 1555 में अपनी भविष्यवाणी में भी उल्लेख किया था|

Google News Follow

Related

यूक्रेन और रूस के बीच लगातार चौथे दिन भीषण जंग जारी है। दोनों ही देशों के सैकड़ों की संख्‍या में जवान मारे गए हैं। युद्ध की इस विभीषिका में यदि यूरोप के अन्य हिस्सों में जंग भड़क जाये, तो निश्चित है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगेगा| वैसे भी रूस-यूक्रेन युद्ध का असर वैश्विक स्तर पर भी देखा जा रहा है| इस जंग ने फ़्रांसीसी भविष्यवक्ता (अपने भविष्यवाणी ने विश्व में जाने जाते हैं|) वर्ष 1555 में अपनी भविष्यवाणी में भी उल्लेख किया था|

गौरतलब है कि नास्‍त्रेदमस ने अपनी किताब Les Propheties में भविष्‍यवाणी की थी कि वर्ष 2022 में यूरोप में जंग होगी। नास्‍त्रेदमस की 942 भविष्‍यवाणियों में एक में इस बात का खतरा जताया गया था कि फ्रांस को उसके पूर्वी हिस्‍से में खतरे का सामना करना पड़ेगा। वहीं नास्‍त्रेदमस के विशेषज्ञ बॉबी शैलेर का कहना है कि तीसरा विश्‍वयुद्ध अगले कुछ वर्ष के अंदर हो सकता है। शैलेर ने कहा, ‘नास्‍त्रेदमस का मानना है कि यह 25 से 29 में एक बड़ा युद्ध होगा, इसके बाद छोटी- छोटी लड़ाइयां होगी।’

वही विशेषज्ञ शैलेर ने कहा कि इसके बाद ‘शनि का समय’ आएगा और हजारों वर्ष तक चलेगा। यह शांति का समय होगा। नास्‍त्रेदमस ने यह भी भविष्‍यवाणी की है कि धरती पर एक ऐस्‍टरॉइड गिर सकता है। वर्ष 2022 में ​​बाढ़ और सूखे से कई देश तबाह हो जाएंगे और बड़े पैमाने पर भुखमरी होगी। नास्त्रेदमस की भविष्‍यवाणी पर भरोसा रखने वाले लोगों का कहना है कि फ्रांसीसी भविष्‍यवक्‍ता ने लंदन में लगी भीषण आग और तानाशाह अडोल्‍फ हिटलर के उदय की सटीक भविष्‍यवाणी की थी। नास्‍त्रेदमस ने फ्रांसीसी क्रांति और परमाणु बम बनाए जाने की सही भविष्‍यवाणी की थी। इस दावे के विपरीत नास्‍त्रेदमस की वर्ष 1999 में धरती तबाह होने की भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई थी।

​​यह भी पढ़ें-

Russian Attack: प्रस्ताव को ठुकराया, बेलारूस में नहीं करेगा बातचीत-Ukraine

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें