इस टीम के सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ। 8 बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सके, जिनमें तीन खिलाड़ी खाता तक खोलने में नाकाम रहे।
ग्रुप डी के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला तंजानिया को भारी पड़ा। यह टीम महज 36 ओवर ही मैदान पर टिक सकी।
तंजानिया को 1.4 ओवर में पहला झटका लगा। एक्रे पास्कल ह्यूगो 9 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में दर्पण जोबनपुत्रा (0) भी चलते बने। इस टीम ने 5 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।
यहां से अयान शरीफ ने रेहान आतिफ के साथ पारी संभालने की कोशिश की। अयान 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रेहान ने 11 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
अगस्टिनो मेया म्वामेले ने कप्तान लक्ष बकरानिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 81 गेंदों में यह जोड़ी टूट गई। म्वामेले ने 49 गेंदों का सामना करते हुए महज 14 रन बनाए, जबकि बकरानिया 46 गेंदों में 10 रन ही जुटा सके।
अफगानिस्तान की तरफ से नूरिस्तानी उमरजई ने 7 ओवरों में महज 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें 2 ओवर मेडन रहे। इनके अलावा, उजैरउल्लाह नियाजी ने 9 रन देकर 2 विकेट निकाले। वहीदुल्लाह जादरान और खातिर स्टानिकजई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ग्रुप डी में तंजानिया शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाने के बाद चौथे स्थान पर मौजूद है। इस टीम को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से मात दी थी, जिसके बाद तंजानिया को साउथ अफ्रीका ने 329 रन से रौंदा। लगातार तीसरा मैच गंवाने के बाद तंजानिया अगले दौर की रेस से बाहर हो जाएगी।
महिलाएं पुरुषों से मजबूत: विशाल भारद्वाज ने फरीदा जलाल को चुना!



