पाक में महंगाई का प्रकोप!​,​ एक लीटर पेट्रोल के चुकाने पड़ेंगे ‘इतने’ रुपये​ ?

एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272 पाकिस्तानी रुपए होगी। डीजल की कीमत बढ़कर 280 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर हो गई है। पहले से ही महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला पाकिस्तानी जनता की जेब पर भारी पड़ने वाला है|

पाक में महंगाई का प्रकोप!​,​ एक लीटर पेट्रोल के चुकाने पड़ेंगे ‘इतने’ रुपये​ ?

Outbreak of inflation in Pakistan, 'so many' rupees will have to be paid for one liter of petrol?

भारत का पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यहां अनाज, भोजन, दूध जैसी साधारण वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं, सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272 पाकिस्तानी रुपए होगी। डीजल की कीमत बढ़कर 280 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर हो गई है। पहले से ही महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला पाकिस्तानी जनता की जेब पर भारी पड़ने वाला है|

पाकिस्तान सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर में 18 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव किया है। यह प्रस्ताव पाकिस्तान में आर्थिक संकट का सामना करने और कर वृद्धि के जरिए 170 अरब पाकिस्तानी रुपये का राजस्व जुटाने के लिए किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने एक बार फिर ईंधन के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।

इस फैसले के मुताबिक पेट्रोल के दाम में 22.20 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 18 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है| केरोसिन की कीमत भी बढ़ाकर 2022.73 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। इस वजह से पाकिस्तान की जनता महंगाई की मार झेलेगी|

इस बीच, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में मुद्रास्फीति और बढ़ने की संभावना है। अभी यहां एक लीटर दूध 210 पाकिस्तानी रुपये और एक किलो चना 700 से 800 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही गुडू, दाल, फल और सब्जियों के दाम भी आसमान छू गए हैं। पाकिस्तान में यह महंगाई 2023 की पहली छमाही में जारी रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें-

नोकिया ने भारत में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Exit mobile version