23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाUP: योगी सरकार ने 4 साल में दिए 3 करोड़ से ज्‍यादा...

UP: योगी सरकार ने 4 साल में दिए 3 करोड़ से ज्‍यादा रोजगार,जानिए

Google News Follow

Related

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मात्र 4 साल के भीतर करीब पांच गुना अधिक रोजगार युवाओं को दिये। पांचवें साल में रोजगार की सबसे बड़ी खेप आना बाकी है। योगी सरकार की रोजगारोन्‍मुखी नीतियों ने उत्तर प्रदेश को रोजगार सेंटर बना दिया, कुछ साल पहले तक रोजगार के लिए भटक रहे प्रदेश के 3.12 करोड़ से अधिक युवाओं को चार साल में रोजगार देकर भाजपा के चुनावी संकल्‍प पत्र के एक और वादे को समय से पहले पूरा किया,साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र में पांच साल में 70 लाख रोजगार और स्‍वरोजगार देने का वादा किया था,योगी सरकार चार साल में चार लाख सरकारी नौकरियों समेत तीन करोड़ से ज्‍यादा रोजगार देकर वादे को पूरा कर दिया।

राज्‍य सरकार अब तक एक लाख से अधिक महिलाओं की सरकारी नौकरी दे चुकी है, जबकि मनरेगा के जरिये 1.50 करोड़ श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। स्टार्ट अप इकाइयों से पांच लाख और औद्योगिक इकाइयों से तीन लाख से अधिक युवाओं को भी रोजगार दिये जा चुके हैं, ओडीओपी के जरिये 25 लाख लोगों को रोजगार मिला है,50 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों से एक करोड़ 80 लाख लोगों को प्रदेश में रोजगार मिला है. प्रदेश सरकार की नयी उद्योग नीति से पांच लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। 40 लाख से अधिक कामगारों-श्रमिकों की स्किल मैपिंग के बाद रोजगार से जोड़ा गया है, पढ़ाई पूरी कर सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को योगी सरकार एक और बड़ी सौगात देने जा रही है, राज्‍य सरकार युवाओं के लिए एक लाख सरकारी नौकरियों की बड़ी खेप ला रही है, सरकार दिसंबर तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है।

विभागवार ब्‍योरा
पुलिस विभाग – 137253
बेसिक शिक्षा – 121000
राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन – 28622
यूपी लोक सेवा आयोग – 27168
उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड – 19917
चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण – 8556
माध्‍यमिक शिक्षा विभाग – 14436
यूपीपीसीएल – 6446
उच्‍च शिक्षा – 4988
चिकित्‍सा शिक्षा विभाग – 1112
सहकारिता विभाग – 726
नगर विकास – 700
सिंचाई एवं जल संसाधन – 3309
अन्य – 8132
वित्‍त विभाग – 614
तकनीकी शिक्षा – 365
कृषि – 2059
आयुष – 1065
कुल – 384194
विभिन्‍न विभागों में 86000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है
ऐसे हुई रोजगार की बरसात
स्वरोजगार के लिए उद्यम सारथी ऐप की शुरुआत
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
एक जनपद एक उत्पाद योजना
टूलकिट वितरण योजना
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 1,80,479 रोजगार के नये अवसर, 2,15,517 उद्यमी लाभान्वित
प्रदेश से एक लाख 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात, जो पिछले वर्ष से 25 हजार करोड़ रुपये अधिक है
नोएडा में फिल्मसिटी की स्थापना से निवेश और रोजगार के नये अवसर
मल्‍टीनेशनल कंपनी आइकिया द्वारा नोएडा में 5500 करोड़ का निवेश
कोरोना काल खण्ड में रुपये 56 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
नोएडा में 6000 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर भारत के पहले स्टेट डेटा सेंटर की स्थापना. 50 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर
नोएडा सैमसंग मोबाइल यूनिट की स्थापना.
कौशल विकास
13 इन्क्यूबेटर्स स्टैंडअप कार्यरत
336 तहसीलों में 79 कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र और 74 जिलों में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र क्रियाशील.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
स्टैंड-अप इंडिया योजना
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 18 हजार 490 रोजगार सृजित. 12 लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण
9.48 लाख से अधिक युवा प्रशिक्षित तथा 3. 50 लाख से अधिक युवा सेवायोजित।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें