यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी किया गया परिणाम में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी किया गया है। यूपीएससी का इंटरव्यू खत्म होने के पांच दिन बाद यह नतीजा आया है। इसमें इशिता किशोर ने टॉप किया है। शीर्ष छह में लड़कियां है। गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि उमा हारथी को तीसरा रैंक मिला है। यूपीएससी सीएसई की प्रारंभिक परीक्षा पांच जून 2022 को आयोजित की गई थी। जबकि परीक्षा परिणाम 22 जून को आया। मुख्य परीक्षा 16 और 25 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसका नतीजा छह दिसंबर को घोषित किया गया था। वहीं इंटरव्यू 18 मई 2023 को था।
यूपीएससी की ओर से जारी किये गए नतीजे के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा , भारतीय विदेश सेवा भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा समूह “ए”और “बी” में कुल 933 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें से 345 सामान्य वर्ग , 99 ईडब्ल्यूएस के, 263 पिछड़ा वर्ग के , 154 एससी के और 27 एसटी वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं। इस परीक्षा में आईएएस 180 ,आईएफएस के 38 , आईपीएस के 200, केंद्रीय समूह ए के लिए 473 और बी के लिए 131 पदों को भरे जाना है। वहीं,इशिता का यह तीसरा प्रयास था।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में जिस जगह का बदला नाम वहां बिकती हैं चमकीली साड़ियां-चूड़ियां
ज्ञानवापी मामला: सभी 8 केसों की एक साथ होगी सुनवाई, जिला कोर्ट का आदेश
ऑस्ट्रेलिया में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं यहां फिर से हूं …” लेकिन क्यों?