71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2022 का एलान कर दिया गया है। जिसमें दुनियाभर की 84 प्रतिभागियों को मात देने के बाद गैब्रिएल ने मिस यूनिवर्स के ताज पर कब्जा जमाया है। वहीं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने गैब्रिएल को अपना ताज सौंपा। प्रतियोगिता में वेनेजुएला, अमेकिता, प्यूर्टो रिको, क्रयुरासाओ और डोमेनिकन रिपब्लिक की प्रतियोगी टॉप-5 में पहुंची थीं।
भारत की दिविता राय का सफर ईवनिंग गाउन राउंड के बाद समाप्त हो गया था और वह टॉप-5 में अपनी जगह नहीं बना सकी थीं। नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता राय ‘सोने की चिड़िया’ बनकर पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर दिविता राय की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दिविता राय इससे पहले लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
बता दें कि वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल प्रतियोगिता में पहली रनर अप घोषित की गईं। वहीं डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। इस बार ताज का नाम ‘फोर्स फॉर गुड’ रखा गया है। इस ताज की कीमत करीब 49 करोड़ रुपये है। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का मकसद दुनियाभर की महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों की लड़कियां अपने देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं। गौरतलब है कि बीते वर्ष भारत की हरनाज संधू ने इस प्रतियोगिता को जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था।
ये भी देखें