उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक बड़ी दुर्घटना हुई|शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में जा गिरी|इस हादसे के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया|इस घटना में बच्चों और महिलाओं सहित कुल 20 लोगों की ददर्नाक मौत हुई है|जिला अस्पताल की ओर से अभी भी हादसे में घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है|
पटियाली, दरियावगंज मार्ग पर शनिवार, सुबह 10.00 बजे के आसपास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पास के तालाब में जा गिरी|ट्राली के तालाब में पलटते ही उसमें सवार अधिकांश श्रद्धालु तालाब में दब गए|इस दुर्घटना में 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी|
बता दें की इस भीषण हादसे में मृतकों में महिलाएं और बच्चों के साथ 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है|ट्रैक्टर ट्राली की दुर्घटना में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए|सुबह-सुबह हुई घटना जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे|कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने और बड़ी संख्या में मृतकों की संख्या से जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है|
घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है|जिला अस्पताल की ओर से अभी भी हादसे में घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है|स्थानीय लोगों के अनुसार मृतकों में एक ही परिवार के कई लोगों शामिल होने की बात कही जा रही है|दूसरी ओर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया है, जिनका परीक्षण किया जा रहा है|
यह भी पढ़ें-
किसानों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, 1 और किसान की मौत, 3 पुलिसकर्मियों की मौत !