जेवर के साथ UP 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला बनेगा देश पहला राज्य 

एक्सप्रेस वे बाद एयरपोर्ट में बनाई अपनी अलग पहचान 

जेवर के साथ UP 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला बनेगा देश पहला राज्य 

FILE PHOTO

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे के बाद एयरपोर्ट में भी अपनी धाक जमाने की तैयारी में है। जेवर में दुनिया का सबसे बड़े एयरपोर्ट का पीएम मोदी 25 नवंबर को शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का 5वां सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम तेजी से हो रहा है। वहीं, प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।
गौतम बुद्ध नगर के जेवर में  स्थापित होने वाला एयरपोर्ट  एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का 5 वां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। जिसका 25 नवंबर को पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे। िक्स दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, अलीगढ़ आदि जिलों को फायदा होगा। वही, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा। यह एयरपोर्ट तीन  हजार किलोमीटर में निर्माण किया जा रहा है।

उधर, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे में भी लंबी छलांग लगाई है।हाल ही पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पहले से ही शुरू हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड,गंगा और गोरखपुर एक्सप्रेस वे का काम तेजी से हो रहा है। देखा जाए तो एक तरह से उत्तर प्रदेश में छह एक्सप्रेस वे तैयार हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें 

 

अपने हुए पराये: मनीष तिवारी ने अपनी बुक में मनमोहन सरकार पर उठाये सवाल

यमुना एक्सप्रेस-वे को मिल सकती है नई पहचान, इस वजह से बदलेगा नाम 

Exit mobile version