उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे के बाद एयरपोर्ट में भी अपनी धाक जमाने की तैयारी में है। जेवर में दुनिया का सबसे बड़े एयरपोर्ट का पीएम मोदी 25 नवंबर को शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का 5वां सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) की आधारशिला रखेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) pic.twitter.com/ZAJ5Og0NOU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2021
उधर, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे में भी लंबी छलांग लगाई है।हाल ही पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पहले से ही शुरू हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड,गंगा और गोरखपुर एक्सप्रेस वे का काम तेजी से हो रहा है। देखा जाए तो एक तरह से उत्तर प्रदेश में छह एक्सप्रेस वे तैयार हो जाएंगे।
अपने हुए पराये: मनीष तिवारी ने अपनी बुक में मनमोहन सरकार पर उठाये सवाल
यमुना एक्सप्रेस-वे को मिल सकती है नई पहचान, इस वजह से बदलेगा नाम