उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा,राज्यपाल से मांगा समय

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा,राज्यपाल से मांगा समय

file photo

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस्तीफा देने को कहा गया है। तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मैं उत्तराखंड से विधायक नहीं हूं और मेरे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह आवश्यक है कि मैं छह महीने के अंदर विधायक चुना जाऊं, पर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है, इसलिए अब उपचुनाव कराना नियमत: संभव नहीं होगा, मैं अपने इस्तीफे की पेशकश कर रहा हूं ताकि प्रदेश में कोई संवैधानिक संकट उत्पन्न ना हो।

गौरतलब है कि पिछले दिनों तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया था उस वक्त उन्होंने जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उस वक्त से ही इस बात का अंदेशा जताया जाने लगा था कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल सकता है। तीरथ सिंह रावत ने मार्च महीने में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी, वे गढ़वाल से भाजपा के सांसद थे. तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बने अभी चार महीने भी नहीं हुए हैं और उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

Exit mobile version