उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से मंगलवार को वापस लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है| यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है। केदारनाथ में हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
केदारनाथ धाम से तीन किमी दूर श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पायलट भी शामिल है। वहीं अभी खराब मौसम को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।
यह हादसा तब हुआ जब उक्त श्रद्धालु केदारनाथ से वापस लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हुआ। अभी हादसे का कोई पुख्ता कारण सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है और दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
बात दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मौसम खराब था। सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। जब टीम मौके पर पहुंची तो तब भी हेलीकॉप्टर के मलबे से लपटें उठ रही थीं।
हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख व्यक्त किया है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है।
यह भी पढ़ें-