टीका या राजनीति:केजरीवाल ने शुरू किया ‘जहां वोट वहां वैक्सीन’ अभियान   

टीका या राजनीति:केजरीवाल ने शुरू किया ‘जहां वोट वहां वैक्सीन’ अभियान   

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सोमवार से ‘जहां वोट वहां वैक्सीन’ अभियान शुरू किया है। यह अभियान दिल्ली के 280 वार्डों में चलाया जा रहा है। हर सप्ताह 70 वार्डों में यह अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज से 44 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए ‘जहां वोट, वहां वैक्सीन’ अभियान शुरू किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है।अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो 4 हफ्ते में 45 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस उम्र के राजधानी में 57 लाख लोग हैं, जिनमें 27 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब सिर्फ 30 लाख लोग ही बाकी है।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि 45 से ऊपर की उम्र के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग बहुत ही कम पहुंच रहे हैं। इसलिए सरकार ने अब यह तय किया है कि लोगों का इंतजार करने की जगह सरकार लोगों तक पहुंचेगी। इसीलिए दिल्ली के 70 वार्डों में ‘जहां वोट वहां वैक्सीन’ अभियान शुरू किया गया है। बता दें कि दिल्ली में कुल 280 वार्ड हैं। हर हफ्ते 70 वार्ड के अंदर यह अभियान चलाया जाएगा। इस तरह से 4 हफ्ते के अंदर यह पूरा अभियान पूरा हो जाएगा। आज इस अभियान का पहला दिन है। केजरीवाल ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर घर जाकर लोगों से इस संबंध पूछेंगे।सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो लोग टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं उन्हें भी मना कर टीका दिया जाएगा। इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर के साथ एक टीम बनाई बनाई गई है।

Exit mobile version