टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के 64 वर्षीय वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का 29 नवंबर, मंगलवार को निधन हो गया। किर्लोस्कर का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है। विक्रम किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं। आज बुधवार को बेंगलुरू केहेब्बल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे किया जाएगा।
हाल ही में विक्रम किर्लोस्कर से जब किर्लोस्कर मोटर की स्ट्रेटेजी पूछी गई थी तो उन्होंने कहा था कि देश का ध्येय कार्बन उत्सर्जन को कम करने का है और इस मामले को हमें वैज्ञानिक आधार के साथ साथ समग्र रूप से देखना होगा। ऐसे समय में जब भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बढ़ता जा रहा है तो वहीं किर्लोस्कर मोटर की हाइब्रिड व्हीकल्स के ऊपर क्या रणनीति है, इस पर भी उन्होंने बात की थी।
विक्रम किर्लोस्कर, किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के मुखिया थे। वहीं बात उनके सकीयर की करें तो वो किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके अलावा वो किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी थे। विक्रम किर्लोस्कर को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर मुंबई में देखा गया था और वो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इवेंट में 25 नवंबर 2022 को मौजूद थे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विक्रम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत के मोटर वाहन उद्योग के दिग्गजों में से एक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसीडेंट विक्रम किर्लोस्कर के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ है। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने किर्लोस्कर के निधन पर दुख और शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टोयोटा किर्लोस्कर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर के निधन से गहरा दुख हुआ है।
ये भी देखें
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने फोर्ब्स इंडिया रिच सूची 2022 में बनाया स्थान