Delhi Violence: हथियारों की आपूर्ति करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

गृह मंत्री अमित शाह जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में पहले दिन से ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।

Delhi Violence: हथियारों की आपूर्ति करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में हिंसा के बाद बुधवार को इलाके में पुलिस जवानों की तैनाती बरकरार है। इस बीच जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में हथियार आपूर्तिकर्ता करने वाले एक आरोपित को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया गया है। उस पर 60 से अधिक मामले दर्ज हैं।

उधर, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपितों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए गृह मंत्रालय से अनुमति भी मांगी थी, जिसके मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। इस बीच मंगलवार देर शाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिंसा के एक और आरोपित गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है। गुलाम रसूल ने सोनू उर्फ इमाम उर्फ यूनुस को हथियार मुहैया कराया था।

पुलिस मुख्य साजिशकर्ता तक पहुंचने के लिए अंसार और उसके साथियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी भी कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को सोनू उर्फ इमाम को भी रिमांड पर ले लिया है। वहीं, आरोपित सोनू उर्फ इमाम उर्फ युनूस को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में पहले दिन से ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने हिंसा वाले दिन ही दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

अमित शाह ने पुलिस आयुक्त से कहा था कि आरोपितों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें कि दोबारा कोई हिंसा या दंगा करने के बारे में न सोचे। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि आगे भी हिंसा में शामिल अन्य आरोपितों पर ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Temple Attack: मुर्तुजा के चाचा से पूछताछ करेगी ATS, भेजा नोटिस

Exit mobile version