33 C
Mumbai
Friday, December 5, 2025
होमक्राईमनामालोकतंत्र के मंदिर के बाहर और अंदर उत्पात मचाने वाले कौन हैं...

लोकतंत्र के मंदिर के बाहर और अंदर उत्पात मचाने वाले कौन हैं वो चार आरोपी 

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Google News Follow

Related

भारत के लोकतंत्र मंदिर संसद में बाहर और अंदर हंगामा मचाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को चारों आरोपियों में दो ने संसद की दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों के बीच जमकर बवाल काटा और संसद में पीला गैस छोड़कर सांसदों के दम फुला दिए। संसद में अफरातफरी मच गई थी। इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे पूछताछ की जा रही है। ऐसे में यह जाना जरूरी हो गया है कि ये चार लोग कौन  हैं और कहां के रहने वाले हैं। तो आइये जानते है चारों आरोपियों के बारे में। 

सागर शर्मा: सागर शर्मा को उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा। खबरों के हवाले से बताया जा रहा है कि सागर लखनऊ के आलमबाग के रामनगर का रहने वाला है। उसकी मां का कहना है कि वह घर से यह कहकर निकला था कि दिल्ली में एक धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सागर बैटरी रिक्शा चलाता है जबकि उसके पिता कारपेंटर हैं। फिलहाल आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। 

मनोरंजन डी:  बताया जा रहा है कि मनोरंजन डी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है। ये दोनों युवक मैसूर से बीजेपी के सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर दर्शक दीर्घा में एंट्री पाए थे।

नीलम: जबकि संसद के बाहर भी एक महिला और एक युवक ने कलरगैस  छोड़े और भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी” का नारा लगाये। महिला का नाम नीलम है जो हरियाणा के घासो की रहने वाली है। नीलम के बारे में यह भी कहा जा रहा है उसकी राजनीति में गहरी रूचि थी। और बड़ी पढ़ी लिखी है ,उसकी  उम्र 42 साल बताई जा रही है। 

अनमोल शिंदे: जबकि चौथा आरोपी अनमोल शिंदे है। यह महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है। शिंदे के घर पर महाराष्ट्र की पुलिस पहुंच गई और आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं जांच एजेंसी इन आरोपियों के सोशल साइटों को भी खंगाल रही हैं और यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि ये लोग किसके किसके सम्पर्क में थे। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि चारों आरोपी एक ही ग्रुप के हो सकते हैं।  

इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस के हवाले नहीं किया गया है। उन्हें संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों के हिरासत में ही रखा गया है और संसद भवन के सुरक्षा अधिकारी पूछताछ कर रहें है।सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये चारो दिल्ली कब और कैसे पहुंचे।     

ये भी पढ़ें 

संसद में घुसे दो अज्ञात, कार्यवाही के दौरान सांसदों की बेंच से कूदे, आख़िर हुआ क्या?

संसद​ सुरक्षा की चूक को लेकर एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार का एक पोस्ट!

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा युवक संसद में क्यों घुसा? लातूर पुलिस को क्या जानकारी मिली?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,714फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें