नई दिल्ली। विश्व स्वस्थ्य संगठन ने एक फिर दुनिया को कोरोना से चेताया है। संगठन के प्रमुख टेड्रोस एड नॉम घेबरियस ने दुनिया भर के लोगों को कोरोना से अगाह करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि अभी कोरोना से निपटने के लिए सार्वजनिक उपकरणों का उपयोग जरुरी है।
"No country can end the #COVID19 pandemic in isolation from the rest of the world. And no country can protect the health of its own people without working to protect the health of all people"-@DrTedros #WHS2021 pic.twitter.com/NwaT7TG677
— World Health Organization (WHO) (@WHO) October 24, 2021
विश्व निकाय के प्रमुख ने G-20 देशों से भी आग्रह किया कि वे अपनी 40 प्रतिशत आबादी को कोवैक्स तंत्र और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट (AVAT) में सक्रिय रूप से शामिल करें। प्रमुख ने दुनियाभर के देशों से वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने की अपील की। बता दें कि इससे पहले भी डब्ल्चूएचओ कई बार दुनिया को कोरोना वायरस को लेकर चेताता रहा है। इधर, भारत में एक बार फिर से कोरोना से मरने वालों की संख्या ने डराना शुरू कर दिया है। आज बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 443 लोगों की मौतें हो गई हैं। वहीं, एक दिन में कोरोना के नए मामलों की संख्या 14306 है।