WHO ने दुनिया को चेताया: कहा- अभी खत्म नहीं हुई है कोरोना महामारी…  

WHO ने दुनिया को चेताया: कहा- अभी खत्म नहीं हुई है कोरोना महामारी…  

FILE PHOTO: World Health Organization (WHO) Director-General Tedros Adhanom Ghebreyesus attends a news conference in Geneva Switzerland July 3, 2020. Fabrice Coffrini/Pool via REUTERS/File Photo

नई दिल्ली। विश्व स्वस्थ्य संगठन ने एक फिर दुनिया को कोरोना से चेताया है। संगठन के प्रमुख टेड्रोस एड नॉम घेबरियस ने दुनिया भर के लोगों को कोरोना से अगाह करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि अभी कोरोना से निपटने के लिए सार्वजनिक उपकरणों का उपयोग जरुरी है।

समाचार एजेंसी एएनआाई के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बर्लिन में वर्ल्ड हेल्थ समिट को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोरोना महामारी तब समाप्त होगी, जब दुनिया इसे समाप्त करना चाहेगी। यह हमारे हाथ में है। हमारे पास वे सभी उपकरण हैं, जिनकी हमें आवश्यकता है: प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरण और प्रभावी चिकित्सा उपकरण। लेकिन दुनिया ने उन उपकरणों का अच्छी तरह से उपयोग नहीं किया है। एक सप्ताह में करीब 50,000 मौतें हुई हैं, इस तरह से महामारी खत्म नहीं हुई है।

विश्व निकाय के प्रमुख ने G-20 देशों से भी आग्रह किया कि वे अपनी 40 प्रतिशत आबादी को कोवैक्स तंत्र और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट (AVAT) में सक्रिय रूप से शामिल करें। प्रमुख ने दुनियाभर के देशों से वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने की अपील की। बता दें कि इससे पहले भी डब्ल्चूएचओ कई बार दुनिया को कोरोना वायरस को लेकर चेताता रहा है। इधर, भारत में एक बार फिर से कोरोना से मरने वालों की संख्या ने डराना शुरू कर दिया है। आज बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 443 लोगों की मौतें हो गई हैं। वहीं, एक दिन में कोरोना के नए मामलों की संख्या 14306 है।

Exit mobile version