नई दिल्ली। भारत ने 280 दिन में ही 100 करोड़ कोरोना की वैक्सीन लगा कर इतिहास रच दिया है। भारत की इस सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है। इस मौके पर पीएम मोदी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया गया। अब सवाल यह कि वह कौन है जिसे 100 वां कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। तो, वह है बनारस एक दिव्यांग युवक अरुण रॉय जिसे 100 करोड़ वां टिका दिया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी भी उपस्थित थे। बता दें पीएम मोदी भी बनारस से दूसरी सांसद चुनकर आये हैं। पीएम मोदी का बनारस से भावनात्मक जुड़ाव है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi visits vaccination site at Delhi's RML Hospital as India achieves the landmark one billion COVID19 vaccinations mark pic.twitter.com/cncYtediH6
— ANI (@ANI) October 21, 2021
राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के दौरे पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक नर्स से मुलाकात की और पूछा कि क्या टीका लगवाने वाला कोई ऐसा शख्स भी आया, जिसे दर्द हुआ हो या चिल्लाया हो। कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा की। यहां पीएम मोदी के सामने बनारस के दिव्यांग अरुण रॉय को 100 करोड़वां डोज दिया गया।
कौन हैं अरुण रॉय: अरुण रॉय ने बताया कि जब वह दिल्ली आये थे तो देश में 70 करोड़ टीका लग चुका था। अरुण ने बताया कि तभी उसने सोच लिया था कि वह 100 करोड़वां कोरोना का डोज लेगा। पीएम मोदी के एक सवाल पर, उन्होंने बताया कि वे कोरोना का टीका नहीं लेना चाहते थे, क्योंकि उन्हें इसको लेकर भ्रम था, लेकिन बाद में उन्होंने लिया। जब उनके दोस्त ने टीका लेने के लिए कहा तो वह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोनारोधी टीका लेने के लिए रजिट्रेशन कराया। बाद उन्हें 100 करोड़वां टीका लगा। हालांकि अरुण रॉय को मलाल है कि इस मौके पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी नहीं ले पाया।