पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फ़तेह को एक बार फिर सर से तन जुदा करने की धमकी मिली है। इससे पहले भी तारिक फ़तेह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बता दें कि तारिक फ़तेह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे कई मुद्दों पर अपनी बातें खुलकर कहते हैं। जिसकी वजह से वे कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं। इससे एक दिन पहले ईरान ने लेखक सलमान रुश्दी के ऊपर हमला करने युवक को सम्मानित किया है।
मेरी हत्या की बनाई योजना: इस संबंध की जानकारी खुद तारिक फ़तेह ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।तारिक फ़तेह ने एक स्किन शॉर्ट शेयर करते हुए लिखा है कि एक सज्जन ग्रुप बना रहे है। जिसके जरिये वे मेरा सिर कलम करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने ट्विटर सपोर्ट को टैग किया है। उन्होंने लिखा है कि कृपया हत्या की योजना बनाने वाले लोगों के लिए ट्वीटर को एक प्लेटफार्म बनने से रोकना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि प्रिय ट्विटर सपोर्ट इस ग्रुप ने मेरी हत्या करने की योजना बना रहे हैं।
Just received a #deaththreat from some Muslims on @Twitter.
Their tweet says:
"Mr. @TarekFatah your Time is coming. Be ready for "Sar tan say Juda".The last words "Sar Tun say Juda" is an expression in Urdu/Hindi that means beheading.
cc. @TorontoPolice pic.twitter.com/mtmEc7lxDA
— Tarek Fatah (@TarekFatah) February 21, 2023
क्या है फीडबैक यूनिट जासूसी?, जिस मामले में सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा