राजस्थान उपद्रवियों का गढ़ बनता दिख रहा है। राम नवमी के अवसर पर हुई हिंसक झड़प के बाद राज्य में लगातार साम्प्रदायिक हिंसा हो रही है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार इन मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। इसी कड़ी में भीलवाड़ा में एक युवक की हत्या की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आदर्श तापड़िया नामक 22 वर्षीय युवक को दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया।
आदर्श तापड़िया ने अस्पताल ले जाते समय डीएम तोड़ दिया। इस हत्या पर विश्व हिन्दू परिषद नाराजगी जताई है। जबकि युवक के परिजनों ने कहा कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक शव को नहीं उठाएंगे। गरम माहौल को देखते हुए शहर के पांचों थाना क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं बीजेपी सहित हिन्दू संगठनों ने बुधवार को बंद का ऐलान किया है। इधर किसी भी अप्रिय घटना होने की संभावना को देखते जिला प्रशासन 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। इससे पहले ईद पर 12 मई को एक चौक पर झंडा लगाने और उतारने को लेकर बवाल हो गया था। इसमें दो समुदायों के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। इस सांप्रदायिक हिंसा में लगभग 30 लोग घायल हुए थे।
ये भी पढ़ें