नवरात्र में व्रतियों के लिए रेलवे की तैयारी: 400 स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा

नवरात्रि के समय व्रत के दौरान यात्रियों को खाने-पीने की नहीं होगी परेशानी

नवरात्र में व्रतियों के लिए रेलवे की तैयारी: 400 स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधा

नवरात्रि अब बस कुछ ही दिन दूर है। नवरात्रि का प्रारंभ 26 सितंबर से हो रहा है। नवरात्रि के दौरान कई लोग व्रत रखते हैं। इस दौरान कुछ लोग नौ दिन व्रत रखते हैं। इसके लोगों को कभी कभार यात्रा करनी पड़ती है तो यात्रियों शुद्ध व्रती भोजन नहीं मिलता है। इसी बात को ध्यान में रखते रेलवे व्रतियों के लिएख़ास तैयारी की है।

इस बार IRCTC ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। हम बात कर रहे हैं, नवरात्रि के दिनों में यात्रियों को मिलने वाली ‘व्रत थाली’ की। रेलवे का ये कदम नवरात्रि पर व्रत रखने वालों को बेहद फायदे देने वाला है, साथ ही लोगों के लिए ये तौफा काफी सुविधाजनक भी रहेगा। इसको लेकर IRCTC ने कई निर्देश भी जारी किए हैं।

IRCTC ये सुविधा 400 स्टेशनों पर उपलब्ध कराएगा. इस थाली को मंगाने के लिए यात्री को 1323 पर कॉल कर बुक करना होगा। IRCTC के PRO आनंद कुमार झा ने कहा कि नवरात्रि के समय व्रत के दौरान कई यात्रियों को खाने-पीने को लेकर चिंता होती है।  इसे ध्यान में रखते हुए व्रत स्पेशल थाली की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है. इस व्यवस्था को डिमांड के अनुसार आगे भी जारी रखा जा सकता है।इन नौ दिनों में आपको यह सुविधा दी जाएगी।
99 रुपए – फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही
99 रुपए – 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर
199 रुपए – 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी
250 रुपए – पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा

ये भी देखें 

‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सबसे अधिक बुकिंग

Exit mobile version