25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमलाइफ़स्टाइलनवरात्रि में व्रत के दौरान खुद की सेहत का रखे ख्याल

नवरात्रि में व्रत के दौरान खुद की सेहत का रखे ख्याल

व्रत में स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए खाने में शामिल करें संतुलित आहार

Google News Follow

Related

नवरात्रि के नौ दिनों में व्रत-उपवास का विशेष महत्व रहता है। इन नौ दिनों में माता देवी को प्रसन्न करने के लिए बहुत-से लोग अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार व्रत-उपवास रखते है। कुछ लोग इस दौरान सेंधा नमक खाते हैं तो कुछ लोग रात में केवल एक ही बार खाना खाते हैं और कुछ लोग तो सिर्फ़ पानी पीकर ही नौ दिनों तक उपवास रखते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, व्रत या उपवास रखना सही माना जाता है। क्योंकि इससे हमारी बॉडी का मेटाबॉलिजम ठीक रहता है।  

लेकिन लगातार नौ दिनों तक चलने वाले व्रत का सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है इसलिए व्रत के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, व्रत रखना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन इसमें दो बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पहला, व्रत-उपवास के दौरान ज्यादा फैटी चीजों का सेवन ना करें और दूसरा पूरी तरह से खाना-पीना बंद या कम ना करें। इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 

नवरात्रि में व्रत रखने के सबके अलग-अलग तरीके होते हैं। इसलिए हर किसी को इस दौरान अपने सेहत के प्रति अलर्ट रहने की जरूरत होती है। नहीं तो शरीर में कमजोरी आ सकती है। व्रत में आपको पूरी तरह से खुद को स्वस्थ रखना है तो इसके लिए संतुलित आहार का सेवन जरुर करें। यदि नवरात्रि के दौरान आप सही डायट का सेवन करते है तो यह व्रत या उपवास आपकी सेहत के लिए वरदान भी साबित हो सकता है। 

ये भी देखें 

बैन के बाद क्या होगा पीएफआई का ?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें