27.4 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमलाइफ़स्टाइलमात्र 15 मिनट में पता लग जाएगा,कोरोना है कि नहीं और लगेंगे...

मात्र 15 मिनट में पता लग जाएगा,कोरोना है कि नहीं और लगेंगे मात्र 250

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कोविड जांचने की किट बना ली है, इस किट के ज़रिये लोग अब घर में खुद ही नाक से सैंपल लेकर पता कर पाएंगे कि वो कोविड पॉजिटिव हैं या नेगेटिव. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोविसेल्फ नाम की इस किट को मान्यता दे दी है, इस किट को पुणे की मॉलिक्यूलर कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन्स ने विकसित किया है, लेकिन चिकित्सा से जुड़ी किसी भी चीज़ के बाज़ार में आते ही तमाम तरह के सवाल हमारे ज़ेहन में तैरने लगते हैं, खासकर अगर उसका इस्तेमाल हमें खुद करना हो।
दूसरी लहर के आने पर पूरे देश में जहां अस्पताल जगह और दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोविड जांच को लेकर भी लैब पर दबाव पड़ा और पूरा देश कोविड की जांच करवाने के संकट से जूझ रहा था. कोविड जांच करने वाली लैब पर बढ़ते दबाव की वजह से कोविड जांच में सबसे विश्वसनीय माने जाने वाले आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने में 3-4 दिन लग रहे थे. इस वजह से मरीजों को अस्पताल में भर्ती किये जाने और उनके इलाज में भी देरी हुई, जिसने इस महामारी को और भयंकर रूप में बदल दिया.यही वजह रही कि कोविड जांच से जुड़े दिशानिर्देशों में भी समय समय पर तब्दीली की गई. ऐसे में घर पर खुद जांच करने वाली किट के आने से भारत में कोविड प्रबंधन को एक नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, इसके बाद लैब में लगने वाली लंबी कतारें, रिपोर्ट आने में देरी, जांच के लिए मनमानी वसूली, रिपोर्ट देर से आने से इलाज में देर, घरों से सैंपल कलेक्शन की मारामारी जैसे तमाम तरह की दिक्कतों से निजात मिल सकेगी. साथ ही इस किट से महज़ 15 मिनिट में नेगेटिव या पॉजिटिव होने का पता चल सकेगा, जिससे वक्त रहते मरीज का इलाज शुरू होगा और संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सकेगा. खुद से जांचने वाली किट को सबसे पहले यूएस में पिछले नवंबर को अनुमति दी गई थी. लुसिरा हेल्थ की तुरंत परिणाम देने वाली जांच किट को आपातकाल के दौरान इस्तेमाल के लिए अनुमति दी गई थी. आगे चलकर यूरोप और दक्षिण कोरिया में भी इसे अनुमति दी गई।
कोविसेल्फ नाम की किट जिसे पुणे की मॉलिक्यूलर कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन ने विकसित किया है. रैपिड एंटीजन टेस्ट की तरह इस्तेमाल होती है जिसकी रिपोर्ट महज़ 15 मिनट में मिल जाती है. इसके लिए वायरस की जांच के लिए नाक से स्वैब लिया जाता है. जांच की प्रक्रिया पूरी होने में दो मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगता है. इस किट की कीमत 250 रुपये रखी गई है. वहीं, इसकी तुलना में आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 400-1500 रुपये है और अगर एंटीजन टेस्ट के लिए लैब में जाते हैं तो उसके लिए 300-900 रुपये खर्च करने होते हैं. ये कीमत अलग अलग राज्यों में अलग अलग हैं. ये किट अगले हफ्ते तक बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगी.फिलहाल माय लैब की क्षमता हफ्ते में 70 लाख किट बनाने की है, जिसे अगले 15 दिनों में बढ़ाकर एक करोड़ किट प्रति हफ्ते तक ले जाने की योजना है. ये किट भारत भर में मौजूद 7 लाख केमिस्ट और ई-फॉर्मेसी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी. जांच करने में आसान इस किट के साथ कंपनी का एक मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा, जांचकर्ता अपनी रिपोर्ट सीधे उस ऐप पर डाल सकते हैं, ये परिणाम सीधे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान के डेटाबेस में पहुंच जाएंगे, इस तरह भारत में मरीजों की संख्या और उनकी जानकारी पर आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने सलाह दी है कि ये जांच सिर्फ उनके लिए हैं जिनमें कोविड के लक्षण मौजूद हों या कोई, जो ऐसे लोगों के या ऐसी जगह के संपर्क में आया हो जो कोविड संक्रमण में हाई रिस्क पर हों,अगर ऐसे किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे पॉजिटिव मान लिया जाएगा और आरटी-पीसीआर की ज़रूरत नहीं होगी. खास बात ये है कि इस जांच को लेकर भी आइसोलेशन और अत्य़धिक संक्रमण को पकड़ने को लेकर जो तमाम तरह के सरकारी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, वो जस के तस लागू किए जाएंगे. अगर किसी का परिणाम नेगेटिव आता है, लेकिन उसमें फिर भी कोविड के लक्षण नज़र आते हैं तो उसे आरटी-पीसीआर जांच करवानी होगी.
किट एक पहले से भरी हुई संकर्षण नली यानि एक्सट्रेक्शन ट्यूब, स्टराइल नेजल स्वाब ( जिसे नाक के अंदर डाल कर सैंपल लिया जाता है), एक जांच कार्ड और बायोहेज़ार्ड बैग ( जिसमें रख कर जांच के बाद सामान को सुरक्षित तौर पर कचरापेटी में डाला जा सके) शामिल होता है. सबसे पहले अपने फोन पर कोविसेल्फ ऐप डाउनलोड कर के उसमें अपनी जानकारी डालनी होती है. ऐप तमाम डेटा को सुरक्षित तरीके से आईसीएमआर के पोर्टल से जोड़ देगा, जहां सारी सरकारी जांच मौजूद रहती हैं.जांच शुरू करने से पहले अपने हाथों को और जहां टेस्ट किट रखनी है उस जगह को साफ करना होता है. इसके बाद स्वाब को अपनी नाक में 2-4 सेमी अंदर ले जाना होता है जब तक ये आपके नॉस्ट्रिल की पिछली दीवार को ना छू जाए, वहां पर इसे रगड़ कर सैंपल लेना होता है. इसके बाद स्वाब को एक्सट्रेक्शन ट्यूब में पहले से भरे तरल में घुमाया जाता है. ट्यूब को अच्छे से बंद कर दिया जाता है. इसके बाद ट्यूब में से तरल निकलने वाली जगह से दो बूंद टेस्टिंग कार्ड पर गिरा दी जाती है. 15 मिनट के अंदर परिणाम सामने आ जाता है.अगर कोई पॉजिटिव है तो टेस्टिंग कार्ड पर दो लकीरें उभरेंगी और अगर वो नेगेटिव है तो एक ही लकीर उभरती है. अगर परिणाम आने में 20 मिनट से ज्यादा लगते हैं या लकीर नहीं उभरती है तो इसका मतलब जांच ठीक से नहीं हुई है. इसके बाद जांच से जुड़ी सभी चीज़ों को एक बायोहेजार्ड बैग में डालकर बायोमेडिकल वेस्ट में डाल दिया जाता है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें