महाराष्ट्र में बाढ़ से 164 लोगों की गई जान,मुंबई-गोवा महामार्ग शुरू

25 जानवरो की मौत

महाराष्ट्र में बाढ़ से 164 लोगों की गई जान,मुंबई-गोवा महामार्ग शुरू

file foto

मुंबई। महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 164 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के राहत एवं पुनर्वास विभाग द्वारा सोमवार को बताया गया कि सुबह 11 बजे दी गई सूचना के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से करीब 2 लाख 29 हजार 74 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब तक कुल 164 मौतें हुई हैं और 25,564 जानवरों को भी अपनी जान गवाना पड़ा। अब तक कुल 56 लोग घायल हुए और 100 लापता हैं। बाढ़ से 1028 गांव प्रभावित हुए हैं। 7832 लोगों को राहत शिविर में रखा गया है।

सातारा नहीं पहुंच सके सीएम
मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे खराब मौसम के कारण सोमवार को सतारा नही पहुच सक। एअर फोर्स के हेलीकॉप्टर को पुणे लौटना पड़ा। सीएम के दौरे के लिए फिलहाल मौसम ठीक होने का इंतज़ार किया जा रहा है। सीएम आज बाढ़ प्रभावित सातारा जिले का दौरा करने वाले थे।

मुंबई-गोवा महामार्ग शुरू
मुंबई- गोवा महामार्ग शुरू हो गया है। पुणे-बेंगलुरु महामार्ग भी शुरू हो गया है. मुंबई-गोवा महामार्ग में सावित्री नदी के पुल के पास का एक हिस्सा टूट कर बह गया था. उसकी मरम्मत का काम शुरू था. यह अब पूरा हो गया है. 5 दिनों बाद अब जाकर यहां गाड़ियों का आना-जाना शुरू हो पाया है. 8 फुट से ऊंचे वाहनों को जाने की इजाजत दे दी गई है। पुणे-बेंगलुरु महामार्ग में भी आपातकालीन वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. 4 दिनों के बाद यहां यातायात शुरू हो पाया है.लगातार हुई मूसलाधार बरसात की वजह से महाड इलाके में सावित्री नदी पुल के पास मुंबई-गोवा महामार्ग के कुछ हिस्सों में सड़क के नीचे की मिट्टी का भराव तेज बहाव में बह गया था. इससे हाइवे का यह हिस्सा धंस गया था, इसके बाद महामार्ग प्राधिकरण ने इसकी मरम्मत का काम शुरू किया था. लेकिन लगातार बारिश होते रहने की वजह से इसकी मरम्मत में रुकावट आ रही थी. इस हिस्से में महामार्ग का 50 फुट का हिस्सा धंस गया था और बाकी 10 फुट का हिस्सा बच गया था।

Exit mobile version