दिव्यांग बोगी में धराए 94 जनरल पैसेंजर्स, जानिए कैसे   

दिव्यांग बोगी में धराए 94 जनरल पैसेंजर्स, जानिए कैसे   

मुंबई। ट्रेन में दिव्यांगों की बोगी में आम यात्रियों के प्रवेश की मनाही है, बावजूद इसके भीड़भाड़ के वक्त आम यात्री भी इसमें चढ़ लेते हैं। इसके खिलाफ लड़ाई लड़ते अब तक ज्यादातर दिव्यांगों को ही देखा गया है, पर रेलवे पुलिस इस पर वाकई कार्रवाई भी करती है, यह अब सामने आया है। रेलवे पुलिस के मुताबिक बीते 8 माह के भीतर उसने दिव्यांगों के लिए आरक्षित बोगी में घुसपैठ करते पाए गए 94 यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 58 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

जारी है बेनियम यात्रा: वैसे, लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति तो केवल उन्हीं लोगों को है, जो वैक्सीन की दो खुराक ले चुके। फिर भी कई यात्री नियमों का पालन किए बिना यात्रा कर रहे हैं। दिव्यांग कोचों में गश्त तेज; दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बों में भीड़भाड़ करने वाले यात्रियों के बारे में शिकायतें सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन ने इस बाबत कार्रवाई शुरू की है। कल्याण रेलवे सुरक्षा बल ने दिव्यांग कोचों में गश्त तेज कर दी है और अवैध रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version