मुस्लिम आरक्षण के लिए नागपुर में एआईएमआईएम निकालेगी मार्च    

मुसलमानों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण के अलावा पार्टी वक्फ की जमीन से अतिक्रमण हटाने पर भी जोर

मुस्लिम आरक्षण के लिए नागपुर में एआईएमआईएम निकालेगी मार्च       
 ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी राज्य में मुसलमानों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर नागपुर में महाराष्ट्र विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान एक मार्च निकालेगी।
 औरंगाबाद से सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने प्रस्तावित मार्च का एक पोस्टर ट्वीट करके यह जानकारी दी। ट्वीट किए गए पोस्टर के अनुसार, ‘‘एआईएमआईएम महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र में नागपुर के इंदौरा ग्राउंड से विधान भवन तक 21 दिसंबर को मार्च निकालेगी।’’ ट्वीट में कहा गया कि मुसलमानों के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग के अलावा पार्टी वक्फ की जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग पर भी जोर देगी।
  मंत्री ने कहा कि पार्टी मौलाना आजाद अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम लिमिटेड को 1,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी के प्रावधान, झुग्गी-बस्ती निवासियों को वहां भूमि का स्वामित्व प्रदान करने और हथकरघा एवं मशीन करघा श्रमिकों को वित्तीय सहायता देने समेत कई मांगें मार्च के दौरान उठाएगी। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में होगा।

ये भी पढ़ें          

उद्धव गुट को झटका: 11पूर्व नगरसेवक ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ में शामिल

उद्धव गुट को झटका: 11पूर्व नगरसेवक ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ में शामिल

Exit mobile version