अजीत का अपने ही सरकार पर निशाना: ‘राज्य में नोटिस परंपरा बंद हो ‘         

अजीत का अपने ही सरकार पर निशाना: ‘राज्य में नोटिस परंपरा बंद हो ‘         

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य में नोटिस देने की कोई परंपरा नहीं थी। अजित पवार के इस प्रतिक्रिया पर फिलहाल राज्य में चर्चा हो रही है। बता दें कि अजीत पवार का पुणे में होने एक मैराथन कार्यक्रम में यह बार कही। वहीं, देवेंद्र फडणवीस का भी पुणे में एक कार्यक्रम था। हालांकि, पुलिस द्वारा जांच का नोटिस जारी किये जाने के बाद फडणवीस ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

अजित पवार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में नोटिस देने की कोई परंपरा नहीं थी। सागर बंगले में डीसीपी हेमराज सिंह और नितिन जाधव फडणवीस से पूछताछ की। सागर बंगले के एक कमरे में पूछताछ की जा रही थी तो सागर बंगले में ही फडणवीस के समर्थन में बीजेपी के कई नेता वहां पहुंचे थे। जिसमें प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, नितेश राणे, अभिमन्यु पवार, कालिदास कोलंबकर शामिल हैं।

बता दें कि मुंबई पुलिस तबादला और पोस्टिंग घोटाला के सीक्रेट जानकारी ओपन करने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि  रविवार को वे साइबर पुलिस के ऑफिस जायेंगे। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस के ऐलान से डरी महाराष्ट्र सरकार शाम होते-होते यह कहने को मजबूर हो गई। फिर शाम को यह खबर आई कि देवेंद्र फडणवीस के घर जाकर  पूछताछ पुलिस करेगी।  इसके बाद दोपहर को मुंबई पुलिस के दो अधिकारी फडणवीस से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें 

 

देवेंद्र फडणवीस से डरी राज्य सरकार, पुलिस खुद जाएगी उनके घर

मध्य रेलवे ने फिल्मों से कमाए ढाई करोड़ 

Exit mobile version