जब यूनियन मजदूरों के बीच पहुंचे अभिनेता रजा मुराद, कही ये बात 

दादा साहेब फाल्के आवासीय परियोजना परिसर में मजदूर यूनियन की सभा संपन्न  

जब यूनियन मजदूरों के बीच पहुंचे अभिनेता रजा मुराद, कही ये बात 

सिनेमा और मनोरंजन जगत से जुड़े सिनेमा कामगारों की सबसे बड़ी यूनियन फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन की 40वीं सभा कर्जत के निकट शेलू में बन रहे दादा साहेब फाल्के आवासीय योजना परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस आवासीय परियोजना का निर्माण केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज , फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन की पहल पर अजान समूह द्वारा किया जा रहा है। शेलू में सिनेमा कामगारों के लिए 50 हजार घर बनाये जाने हैं। पहले चरण में 522 घरों का  निर्माण शुरू हो गया है।

अभिनेता रजा मुराद ने कहा: इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाइड मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) का सपना पूरा हो रहा है। यहां बहुत कम कीमत में यूनियन मेंबर्स और सिनेमा कामगारों को घर मिलेगा। इस मौके पर एफडब्लूआईसीई के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी, फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी और एलायड मजदूर यूनियन के चेयरमैन अशोक दूबे, फेडरेशन के वाइस प्रेसीडेंट फिरोज खान, अजान ग्रुप के डायरेक्टर अमरजीत कुमार सिंह, यूनियन के ट्रेजरर राकेश मौर्या, चीफ ऑफ सेक्रेटरी राजेश अनभवने, दिनेश (दद्दु) चतुवेर्दी मौजूद थे।

 यूनियन चुनाव की घोषणा: इस दौरान यूनियन 1983 में बनी थी तब से लेकर 2022 तक पुराने और नए कमेटी मेम्बरों को दी गई सहूलियतों की जानकारी दी गयी। जनरल सेक्रेटरी ने 2024 में यूनियन के चुनाव की औपचारिक घोषणा की। इसके बाद लकी ड्रा के माध्यम से 12 भाग्यशाली विजेताओं को 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी।

ये भी पढ़ें

फिल्म ‘पठान’ ने तोड़ा ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

​नीता अंबानी का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट, फीस सुनकर चौंक जाएंगे आप​ ​​!​

ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म बनी ‘पठान’

Exit mobile version