23 C
Mumbai
Thursday, January 29, 2026
होमन्यूज़ अपडेटहिंदी दिवस पर भारतीय राजभाषा सम्मेलन में अमित शाह बोले,“सम्मेलन नए दृष्टिकोण,...

हिंदी दिवस पर भारतीय राजभाषा सम्मेलन में अमित शाह बोले,“सम्मेलन नए दृष्टिकोण, ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आता है”

Google News Follow

Related

हिंदी दिवस के अवसर पर गुजरात की राजधानी गांधीनगर में रविवार को 5वां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की और देशभर से आए राजभाषा तथा भारतीय भाषाओं के विद्वानों का स्वागत किया।अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए विशेष अवसर है, क्योंकि पूरे देश से राजभाषा और भारतीय भाषा के उत्साही लोग एकत्रित हुए हैं। यह मेरा संसदीय क्षेत्र भी है और मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं।”

गृह मंत्री ने बताया कि पहले यह आयोजन हमेशा दिल्ली के विज्ञान भवन में होता था, लेकिन पिछले पांच वर्षों से इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित करने की परंपरा शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “2021 के बाद 5वां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन दिल्ली के बाहर हो रहा है। पिछले चार सम्मेलनों के अपने अनुभव से हम जानते हैं कि यह नए दृष्टिकोण, ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आता है।”

अमित शाह ने सम्मेलन को भारतीय भाषाओं के बीच संवाद और आदान-प्रदान का मंच बताते हुए कहा कि गुजरात भले ही हिंदी भाषी राज्य न हो, लेकिन यहां हिंदी को हमेशा अपनाने और बढ़ावा देने की परंपरा रही है। उन्होंने दयानंद सरस्वती, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसी विभूतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन महान नेताओं ने न केवल हिंदी को स्वीकार किया बल्कि इसके प्रचार-प्रसार में भी अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने आगे कहा, “जब सारा कामकाज जनता की भाषा में होता है तो जनता के साथ संपर्क अपने आप बढ़ जाता है। सारथी एक अनुवाद की प्रणाली है। यह हिंदी से भारत की सभी भाषाओं में सरलता से अनुवाद करने की व्यवस्था है। मैं गर्व के साथ देशभर की सभी सरकारों को कहना चाहता हूं कि आप अपनी भाषा में हमें पत्र दीजिए और गृह मंत्रालय आपकी ही भाषा में जवाब देगा। हम यह व्यवस्था कर चुके हैं और आने वाले दिनों में इसे और समृद्ध करेंगे।”

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज हिंदी दिवस के अवसर पर, मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं और गुजरात की पावन धरती पर आपका स्वागत करता हूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राजभाषा विभाग ने डिजिटल हिंदी शब्दकोश ‘सिंधु’ जैसे प्रयास किए हैं। इन प्रयासों के माध्यम से शब्दकोश ‘सिंधु’ में 7 लाख से अधिक शब्द शामिल किए गए हैं।”

यह भी पढ़ें:

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, 151 यात्री सुरक्षित!

ट्रंप के 100% टैरिफ सुझाव पर चीन का जवाब, हम न तो युद्ध रचते हैं, न इसमें शामिल होते हैं!

अमृतसर: मंदिर पर ग्रेनेड हमले में तीन आरोपियों पर NIA ने दायर किया आरोप पत्र

केरल: CM और मंत्रियों को ‘बहु’ कहकर संबोधित करने के आदेश

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,336फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें