और मुंबई मनपा में 20 करोड़ का प्रोजेक्ट यूँ जा पहुंचा 168 करोड़ रुपए पर ! जानिए कैसे-क्यों

और मुंबई मनपा में 20 करोड़ का प्रोजेक्ट यूँ   जा पहुंचा 168 करोड़ रुपए पर ! जानिए कैसे-क्यों

file photo

मुंबई। आम जनोपयोग की बुनियादी सुविधाएं तो पूरी नहीं कर पा रहे और चले हैं फैंसी दिखावा करने ! यह तारीफ है उसी शिवसेना द्वारा सत्तारूढ़ मुंबई मनपा की, जिसकी राज्य में सरकार है ! मनपा ने बांद्रा किले से माहिम किले तक समुद्री तट से लगकर 168 करोड़ रुपए की लागत से वॉक-वे-कम-साइकिल ट्रैक के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। अब इसकी असली लागत जान लीजिए, जानकर दिमाग चकरा जाएगा आपका !

विपक्ष ने प्रशासन को घेरा

20 करोड़ का यह असली खर्च इतना बढ़ा कि 168 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा ! जी हां, यही हुआ है और इसीलिए कांग्रेस नगरसेवक आसिफ जकरिया ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर यह जवाब माँगा है कि यह खर्च इतना कैसे बढ़ा ? विपक्षी नगरसेवकों का स्पष्ट कहना है कि सत्तारूढ़ दल प्रशासन को हाथ में ले फैंसी प्रोजेक्ट्स पर जनता से मिले राजस्व की बर्बादी कर रहा है। धनराशि की कमी का रोना रोकर मनपा जहां नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाओं के काम में देरी कर रही है, वहीं यह इस कदर फिजूलखर्ची ?

जनता में भारी नाराजगी

तमाम नागरिक सुविधाओं के अभाव में ऐसी परियोजनाओं के प्रति मनपा का यह रुझान अब लोगों में नाराजगी का सबब बनता जा रहा है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जताई है। 20 करोड़ का यह मूल प्रोजेक्ट 168 करोड़ तक कैसे पहुंचा, मनपा में अब इसकी जोरदार मांग उठ रही है। परियोजना के समय उसकी मूल लागत महज 20 करोड़ रुपए थी, लेकिन बाद में मनपा के रिकॉर्ड में इसे 168 करोड़ रुपए का दिखाया गया है।

सारी कवायद 6 मीटर चौड़े ट्रैक के लिए

मनपा ने एक तरफ जहां 1,200 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण और 150 करोड़ रुपए की स्कूल सुधार संबंधी परियोजनाओं को धनराशि की कमी के कारण ठंडे बस्ते में डाल दिया है, वहीं दूसरी तरफ वह अब इस तरह साइकिल ट्रैक बनाने की कवायद में है। बांद्रा किले से माहिम किले तक का यह पैदल-सह-साइकिल ट्रैक 6 मीटर चौड़ा रहेगा, जिसमें अकेला साइकिल ट्रैक 2.5 मीटर चौड़ा होगा और बाकी जगह पदयात्रियों के लिए रहेगी।

Exit mobile version