मुम्बई। लोढ़ा फाउंडेशन तथा वॉइस ऑफ मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय के शिल्पकारों का सत्कार समारोह का आयोजन राजभवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महामहिम राजपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कारगिल विजय के शिल्पकारों तथा सैनिकों का सम्मान किया। इस अवसर पर विधानसभा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फड़णवीस संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि तथा एयर वाईस मार्शल एस.आर. सिंह, सुप्रसिद्ध समाजसेविका लेखिका व कवयित्री मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा, वॉइस ऑफ मुम्बई की अनुराधा गोरे, स्थानीय विधायक व मुम्बई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सुप्रसिद्ध समाजसेविका लेखिका व कवयित्री मंजू लोढ़ा के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी सुमधुर वीर रस की कविताओं से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बतलाया कि भारत ने अब तक कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया है लेकिन जब भी किसी ने ऐसा करने की कोशिश की है तो उसने पराजित होकर मुंह की खायी है।
इस अवसर पर सम्मानित होनेवालों में कारगिल युद्ध में महावीर चक्र से सम्मानित हवलदार दिगेन्द्र सिंह, हवलदार नायक दीपचंद, हवलदार मधूसूदन सूर्वे, हवलदार पांडुरंग आंबरे, हवलदार दत्ता चव्हाण आदि प्रमुख है। कारगिल विजय दिवस पर लिखी गई वीर माता अनुराधा जी की पुस्तक का विमोचन किया गया।