मुंबई। लंबे अरसे से लॉकडाउन व पाबंदी के दमघोंटू घेरे में कैद मुंबईवासियों ने अब जाकर कहीं राहत की सांस ली है। लगातार 2-3 दिन छुट्टियों का मौका ताक वह अब मुंबई से बाहर तफरीह को निकलने लगा है। इसके लिए वह मुंबई के निकट मौजूद पर्यटनस्थलों को तवज्जो दे रहा है। उसकी पसंदीदा जगहों में लोनावला,अलीबाग, नासिक समेत मुंबई के आसपास के रिसॉर्ट्स का समावेश है। इन सभी जगहों पर अब सैलानियों की भीड़ उफान पर है।
निकल पड़ा है युवा वर्ग भी: पाबंदी की जद में अटके लोगों के झुंड उन्मुक्त होकर बह निकलने से मुंबई के समीप स्थित लोनावला,अलीबाग आदि जगहें पर्यटकों से गुलजार उठी हैं। यहां के कई बंगलों की डिमांड बढ़ गई है। महज पर्यटन ही नहीं, ट्रैकिंग के लिए युवा वर्ग भी निकल पड़ा दिखाई दे रहा है। कर्जत, नासिक, मुरबाड़, इगतपुरी, पनवेल, लोनावला आदि क्षेत्रों में मौजूद मालशेज घाट, नाणे घाट, भंडारदरा, कलसूबाई, रतनगढ़, राजमाची, तिकोना, कलावंतिन, हरिहर, रामशेज, पांडव दर्रा, माहुली, गोरखगढ़ वगैरह ट्रैकिंग के ठिकाने उनके सर्वाधिक पसंदीदा हैं।
पिकनिक-ट्रैक के लिए निकले: बीते कुछ महीनों से जारी कड़ी पाबंदी की वजह से पर्यटन शुरू नहीं था। इस पाबंदी में फिलहाल काफी हद तक मिली ढील के कारण अब कइयों ने ट्रैकिंग व बाहर निकलने का प्लान बनाया है। युवाओं के कई काफिले मानसून-पिकनिक व ट्रैक के लिए भी बाहर निकल पड़े हैं।
पाबंदी में मिली ढील से उत्साह: अब तक मनोरंजन केंद्र, होटल, पर्यटनस्थल आदि कोरोना के कारण लॉक थे, इसलिए लोगों के पास मौज-मस्ती के लिए कोई विकल्प ही नहीं था। लेकिन अब जब राज्य के ज्यादातर जिलों में पाबंदी में काफी ढील दे दी गई है, तो अब मुंबईवासियों ने बाहर की राह पकड़ ली है। स्वतंत्रता दिवस से होटल, रेस्तरांओं के रात 10 बजे तक शुरू रखने की छूट मिल जाने के बाद से लोगों में खासा उत्साह का वातावरण है।
होटलों की डिमांड 100 % बढ़ी: लगातार 2-3 दिन की छुट्टियां मिलते ही मुंबई के आसपास मौजूद वॉटर फॉल्स,समुद्री तटों, रिसॉर्ट्स आदि ठिकाने लोगों की पसंदगी पर आ उतरे हैं। दो-तीन दिन के लिए लोनावला, कर्जत, माथेरान, अलीबाग, नासिक के कई होटलों की 100 फीसदी डिमांड बढ़ गई है। इसके साथ ही,कृषि पर्यटनस्थलों का भी लोगों के पसंदीदा ठिकानों में शुमार है।