पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड इन दिनों कैंसर से लड़ रहे है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कपिल देव के दोस्त अंशुमन गायकवाड़ का इस समय लन्दन में उपचार हो रहा है। विदेश के अस्पतालों में भर्ती होने से लेकर दवाइयों के खर्चे की देखरेख के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बीसीसीआई से मदद की गुहार लगाई थी।
अंशुमन गायकवाड़ के कैंसर की खबर को पाते ही बीसीसीआई ने कपिल देव के कहे अनुसार फंड रिलीज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है, जिसके साथ ही कपिल देव ने अपनी पेंशन पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ को दान करने की घोषणा भी की है। इस बात पर भी बीसीसीआई ने संज्ञान लिया है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कैंसर से लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ के लिए बीसीसीआई से एक करोड़ रुपए की घोषणा कर दी है और प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए है। इसी के साथ जय शाह ने अंशुमन गायकवाड़ के परिवार से फ़ोन पर बात कर हालात की जानकारी भी ली है। बता दें की, अंशुमन गायकवाड़ का लंदन के किंग्ज कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा हैं।
यह भी पढ़े:
अगर मुकेश अंबानी हर दिन खर्च करते हैं तीन करोड़, तो कब खत्म होगी उनकी संपत्ति?