मुंबई। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने की मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल से लोगों को घर-घर जाकर कोरोना टीका लगाने की मांग की है। इसके लिए बीएमसी आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में ये मांग की गई है कि बीएमसी के सहयोग से स्वयंसेवी संस्थाओं को मेडिकल फैसिलिटी के साथ परमिशन दी जाय ताकि झुग्गी -झोपड़ी और सोसाइटीज में रहनेवाले लोगों को बिना परेशानी के आसानी से वैक्सीन मिले। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोग वैक्सीन जल्दी लगवाना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर पूर्व मुंबई सांसद मनोज कोटक ने बीएमसी से डोर टू डोर वैक्सीन की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण को गति देना ही सर्वोत्तम विकल्प है। इस लिए इसे आजमाया जाना चाहिए।