Breaking News: शिवसेना सांसद भावना गवली के कई ठिकानों पर ED का छापा

Breaking News: शिवसेना सांसद भावना गवली के कई ठिकानों पर ED का छापा

file photo

मुंबई। यवतमाल- वाशिम से शिवसेना की सांसद भावना गवली  के 5 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। ईडी की यह छापेमारी 100 करोड़ के स्कैम के आरोप पर की गई है, वाशिम-यवतमाल में की गई छापमारियों में  ईडी द्वारा यहां से कई कागजात जब्त किए गए हैं। भावना गवली से संबंधित पांच शिक्षा संस्थाओं के अधिकारियों से पूछताछ शुरू है। भाजपा नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि भावना गवली ने बैंकों से 100 करोड़ रुपए लिए और उनका अवैध इस्तेमाल किया। किरीट सोमैया का आरोप है कि भावना गवली ने 55 करोड़ के कारखाने की खरीद 25 लाख में की. किरीट सोमैया का कहना है कि सीबीआई सहित अन्य संस्थाएं भी भावना गवली के अवैध कारोबार की जांच कर सकती है.कुछ दिनों पहले किरीट सोमैया ने वाशिम का दौरा किया था. वाशिम के देगाव, शिरपुर, और अन्य तीन ठिकानों में भावना गवली से संबंधित 5 शिक्षा संस्थाएं हैं।

पिछले साल 5 करोड़ रुपए की चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद यह मामला सामने आया था. भावना गवली विदर्भ में शिवसेना की नेता है और अब तक पांच बार यवतमाल-वाशिम से चुनाव जीत चुकी हैं.2006 में बालाजी पार्टिकल बोर्ड सहकारी संस्था के तौर पर शुरू किया गया था. गवली के करीबी लोगों द्वारा इसे खरीदने का दावा किया गया था. 2011 में मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। और इस खरीद में घोटाला होने का आरोप लगाया गया। किरीट सोमैया ने भावना गवली पर कई आरोप लगाए हैं। किरीट सोमैया का आरोप है कि शिवसेना सांसद भावना गवली ने 18 करोड़ रुपए कैश अलग-अलग संस्थाओं से निकाले हैं और इनमें 7 करोड़ रुपए चोरी हो जाने का मामला बाद में जुड़ गया है. केंद्र सरकार के 44 करोड़, स्टेट बैंक के 11 करोड़ रुपए लेकर  बालाजी नाम से कंपनी खड़ी की और 55 करोड़ में तैयार इस कंपनी को खुद भावना गवली ने 25 लाख रुपए देकर हथिया लिया।

Exit mobile version