मुंबई। मुंबई महानगर में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं। सोमवार को कुल 676 नए कोरोना मरीज मिले। ऐसे में मुंबई महागर पालिका यानी बीएमसी ने ऑड इवन फार्मूले के तहत दुकाने खोलने की इजाजत दी है। सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक दुकाने खुली रखने की इजाजत दी गई है। सोमवार से शुक्रवार तक बाजारों में बारी-बारी से एक एक तरफ की दुकाने खुली रखने की इजाजत होगी जबकि शनिवार और रविवार को सभी दुकाने बंद रखनी होगी। आदेश के मुताबिक रास्ते के दाहिने हाथ की ओर स्थित दुकाने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी जबकि रास्ते के दाएं हाथ की ओर स्थित दुकानें मंगलवार, गुरूवार को खुली रहेंगी।
इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों को भी सभी सामानों की बिक्री की इजाजत दे दी गई है। बीएमसी का यह फार्मूला व्यापारियों को नहीं भाया है। रिटेल कारोबारियों के संगठन एफआरटीडब्ल्यूए के अध्यक्ष विरेन शाह ने इस आदेश की आलोचना करते हुए कहा है इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता साथ ही इस पर अमल करना भी बेहद मुश्किल है। शाह ने कहा कि एक तरफ की दुकानें तीन दिन जबकि दूसरी तरफ की दुकानें सिर्फ दो दिन खोलने की इजाजत है। दुकान खोलने के लिए भी कुछ घंटों का ही समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों पर काबू पाए जाने के बाद भी मुंबई के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। दुकाने कुछ देर में बंद हो जाएंगी और इसका पूरा फायदा ई-कॉमर्स कंपनियों को होगा। दुकानदार इस आदेश से खुश नहीं हैं।