32 C
Mumbai
Friday, October 11, 2024
होमन्यूज़ अपडेटश्रीलंका से वनडे सीरीज में शिकस्त के बाद सामने आए कप्तान रोहित...

श्रीलंका से वनडे सीरीज में शिकस्त के बाद सामने आए कप्तान रोहित शर्मा !

साथ ही रोहित ने कहा है, ऐसे चैलेंजिंग पिच पर खेलते हुए वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों पर ध्यान देंगे, न की खिलाड़ियों को केवल दो-तीन मैचेस के दम पर ऐसे माहौल में खिलाया जाएगा। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा की यह सीरीज उनके लिए बुरी रही, जहां वो प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहें है। 

Google News Follow

Related

बुधवार (7 अगस्त) भारत के खेल विश्व के लिए निराशा से भरा दिन रहा। एक तरफ पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 KG फ्रीस्टाइल रेसलिंग इवेंट में विनेश फोगाट को मेडल हाथ आया मुँह न लगा, साथ ही 53 KG फ्रीस्टाइल की रेसलर अंतिम पंघाल क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गई। तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे के वनडे सीरीज में करारी शिकस्त मिली है। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फरेंस के जरिए स्पष्टीकरण भी दिया है।

रोहित ने टीम की तरफ से स्पष्टीकरण में साफ बता दिया है की टीम के गेम और अप्रोच में बड़ा बदलाव दिखा है। जिस तरह के पिच पर इंडिया बनाम श्रीलंका की मैचेस करवाई गई वहां स्पिन बॉलिंग का वर्चस्व साफ देखा जा रहा था। समस्या यह रही की गेंद कभी घूम रहीं थी तो कई बार सीधी आ रही थी। पिच का रवैय्या ठीक से भाँपने में भारतीय खिलाड़ी असक्षम नजर आ रहें थे। रोहित ने कहा है की उन्हें और टीम को समय समय पर तेज खेलने की जरुरत भी थी। साथ ही स्पिनर्स ने अच्छे प्रदर्शन से टीम पर बनाए दबाव को भी मान्य किया है।

अपनी बात रखते हुए रोहित शर्मा ने साफ़ कह दिया है की ऐसी परिस्थितयों में किन खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए उस पर टीम ध्यान देने वाली है। साथ ही रोहित ने कहा है, ऐसे चैलेंजिंग पिच पर खेलते हुए वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों पर ध्यान देंगे, न की खिलाड़ियों को केवल दो-तीन मैचेस के दम पर ऐसे माहौल में खिलाया जाएगा। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा की यह सीरीज उनके लिए बुरी रही, जहां वो प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहें है।

आप को बता दें, की इस वन डे सीरीज में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद फैंस ने खिलाडियों के प्रदर्शन पर काफी आलोचना की है, कप्तान रोहित शर्मा द्वारा ओपनिंग में अच्छी पारियों के बावजूद भारतीय टीम श्रीलंका के साथ सीरीज जितना तो दूर इक्वल भी नहीं कर पायी है। बुधवार (7 अगस्त) के भारत बनाम श्रीलंका के अंतिम मुकाबले में भारत श्रीलंका के 248 रन के लक्ष्य को पार करने में नाकाम रहा, बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी मात्र 138 रनों में सिमट गयी। आप को बता दें इस तीन मैच की सीरीज में भारत ने बल्लेबाजी क्षेत्र में तिनो परियों में ऑल आउट होकर ख़राब प्रदर्शन दिया है।

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार​: यूनुस आज लेंगे शपथ ग्रहण​; ​छात्रों से ​की अपील​,हिंसा से दूर ​रहे​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,355फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
181,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें