3 दिन पहले ही CM-डिप्टी सीएम ने इस सड़क का किया था उद्घाटन, हुई जलमग्न

तोरण कुम्हलाने से पहले ही पालघर जिला मुख्यालय की सड़क बारिश में डूबी, कामकाज व प्रबंध की पोल खुल गई

FILE PHOTO

पालघर। पालघर जिले के कोलगांव परिसर स्थित जिला मुख्यालय के सामने की सड़क हालिया भारी बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गई है, जबकि महज तीन दिन पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मुख्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया था। अभी उद्घाटन हुए यहां सजाए पुष्पों के तोरण कुम्हलाए भी नहीं थे कि मुख्यालय के बाहर की सड़क जलमग्न हो चुकी है, इससे स्थानीयों में जबर्दस्त हैरत व्यक्त की जा रही है।

खुली सरकारी तंत्र के कामकाज की पोल: उल्लेखनीय है कि पालघर जिले में मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री ने पूर्वंनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय के उद्घाटन में आना टालते हुए इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया था। लेकिन इसके सिर्फ 3 दिन के भीतर ही मुख्यालय के बाहर का इलाका पानी में डूब जाने से समूचे सरकारी तंत्र के कामकाज व प्रबंध की पोल खुल गई है। सिडको द्वारा स्थापित इस मुख्यालय में जिला कलेक्टर, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद, नया प्रशासनिक भवन और न्यायालय का समावेश है।
कैसे आए-जाए आम जनता ?: लगभग 103 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस मुख्यालय के सामने की सड़क पर पानी भर जाने से स्थानीय लोगों के समक्ष अब सवाल यह हैं कि मुख्यालय आएं-जाएं कैसे, जहां वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। कम-से-कम मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री तो हवाई जहाज से वहां पहुंच सकते हैं, लेकिन आम आदमी के पास वहां पहुंचने का कोई विकल्प नहीं है।

Exit mobile version