मुंबई। भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दूर रखने के लिए कांग्रेस आये दिन अपमानित होने के लिए तैयार है। कांग्रेस के अकेले बल पर चुनाव लड़ने के दावे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जूते मारने वाले बयान के बाद सोमवार को पार्टी के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने कांग्रेस की खिल्ली उड़ाई है।
शिवसेना के मुखपत्र में छपी संपादकीय में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाड भी स्वबल की बात कर रहे जिनकी वजह से 15 साल पुरानी कांग्रेस-राकांपा आघाडी को सत्ता से जाना पड़ा था। शिवसेना ने यह कह कर कांग्रेस की चुटकी ली है कि अपने बल पर सरकार बनाने की बात करने से पहले अपने पैरों के नीचे की जमीन तो नाप लो। यह कह कर शिवसेना ने अपने ‘मित्र दल’ की औकात बता दी है। संपादकीय में यह भी स्वीकार किया गया है कि शिवसेना भवन पर मोर्चा लेकर आये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओ का सीएम ठाकरे ने सम्मान किया है। शिवसेना द्वारा कांग्रेस के स्वबल के नारे की खिल्ली उड़ाये जाने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक राम कदम ने कहा कि आखिरकार कांग्रेस कब तक और कितना अपमान सहेगी। अब तो शिवसेना कांग्रेस को उसकी औकात दिखा रही है।