26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमन्यूज़ अपडेटकांग्रेस को रास नहीं आ रहा "लव जिहाद' पर रोकथाम

कांग्रेस को रास नहीं आ रहा “लव जिहाद’ पर रोकथाम

अंतरजातीय धार्मिक विवाह समन्वय समिति का कांग्रेस ने किया विरोध   

Google News Follow

Related

 लव जिहाद रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरु की गई पहल कांग्रेस पार्टी को रास नहीं आ रही है। शिंदे-फडणवीस सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के दस सदस्यीय अंतर्जातीय-अंतर-धार्मिक विवाह समन्वय समिति बनाने का फैसला का कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद हुसैन दलवाई ने यह कह कर विरोध किया है यह सरकार महिलाओं के खिलाफ काला कानून लाना चाहती है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने महिलाओं से विरोध करने का आग्रह किया है। हुसैन दलवई ने कहा कि जब तक कोई शिकायत नहीं करता तब तक इस तरह का हस्तक्षेप फासीवादी कृत्य और असंवैधानिक है। डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने कहा है कि अंतरजातीय और अंतरधार्मिक विवाह जाति उन्मूलन का समाधान है। माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी करने वालों की रक्षा करने के बजाय, यह स्पष्ट है कि समिति का मुख्य उद्देश्य उन माता-पिता की मदद करना है जो शिकायत करते हैं कि उनके बच्चों को बहला-फुसलाकर भगा दिया गया है।

 महिलाओं के लिए इतनी हमदर्दी दिखाने वाले यह मांग क्यों नहीं करते कि बिलकिश बानो के दोषियों को गिरफ्तार किया जाए? महाराष्ट्र में लाखों ऐसी परितक्ता हैं जिनकी शादी एक ही जाति में हुई है और उनके माता-पिता की सहमति से हुई थी। राज्य सरकार उनकी सुरक्षा की योजना क्यों नहीं बना रही है? घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए घरेलू हिंसा विरोधी अधिनियम बनाया गया था लेकिन आप इसके क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तंत्र और नियम कब बनाने जा रहे हैं। हुसैन दलवई ने आलोचना करते हुए कहा है कि इसके पीछे छिपा मकसद है। गौरतलब है की मंत्री लोढ़ा पहले ही कह चुके हैं की श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड को देखते हुए सरकार ने यह कमेटी बनाई है।

ये भी पढ़ें

​देश को 29 ​टुकड़े​​ होते देर न लगेगी​! – उदयनराजे भोसले

नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ: UK ने ख़ारिज की याचिका  

जंगल में बरामद हड्डियां श्रद्धा की थी, पिता से मैच हुआ डीएनए सैंपल

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें