महाराष्ट्र में कम हो रही कोरोना पॉजिविटी दर : स्वास्थ्य मंत्री टोपे, टेस्टिंग पर कही ये बात…. 

महाराष्ट्र में कम हो रही कोरोना पॉजिविटी दर : स्वास्थ्य मंत्री टोपे, टेस्टिंग पर कही ये बात…. 

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना पॉजविटी रेट में तेजी से कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि रिकवरी रेट महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। पॉजिविटी दर में 5 प्रतिशत की कमी आई है। टोपे ने इस बात को गलत बताया कि कोरोना टेस्ट कम करने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 2 लाख 80 हजार टेस्ट हो रहा है।। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत आरटी पीसीआर टेस्ट हो रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान महाराष्ट्र की तारीफ की थी। मंगलवार को मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र को अभी भी जरुरत से हिसाब से रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। टोपे ने कहा कि ऑक्सीजन की बचत के लिए ऑडिट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेमडेसिवर व ऑक्सीजन खरीद सहित पांच जरुरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए राज्य सरकार द्वारा निकाले गए ग्लोबल टेंडर को लेकर कई देशों से ऑफर मिला है। उनकी पड़ताल की जा रही है।
40 हजार ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर की मांग है फिलहाल 20 हजार मिल रहा है। टोपे ने कहा कि इस महामारी से बचने के सबसे अच्छा उपाय वैक्सीन है। हमने 18 लाख वैक्सीन डोज खरीदने के लिए आर्डर दिया गया है। जल्द ही यह वैक्सीन उपलब्ध होगी। जब तक वैक्सीन मिल नहीं जाता, तब तक 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण धीमी गति से चलेगा। इस लिए युवा बगैर रजिस्ट्रेशन के टीकाकरण केंद्रों पर न जायें । उन्होंने कहा कि टीकाकरण में पत्रकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Exit mobile version