मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज शिप पार्टी मामले मंगलवार को चार और लोग को गिरफ्तार किया। जिन्हे कोर्ट में पेश किया गया।इसके बाद उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। जिन चार लोगों एनसीबी ने गिरफ्तार किया उनमें अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दरिया, अविन साहू शामिल हैं।
Cruise ship party case | Mumbai's Esplanade Court sends Abdul Qadir Sheikh, Shreyas Nair, Manish Darya, Avin Sahu to NCB custody till October 11.
All four accused were arrested earlier today. pic.twitter.com/oc9s5KwIBD
— ANI (@ANI) October 5, 2021
इन चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में एनसीबी अब तक 15 गिरफ्तारी कर चुकी है। इनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को तो एनसीबी ने क्रूज से उठाया था और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने इनको 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने एनसीबी को बताया कि वह 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं। वह यूके, दुबई और दूसरे देशों में रहे तो भी उन्होंने ड्रग्स ली थी। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया गया है।
आर्यन उनके साथ ही क्रूज पार्टी में गए थे। आर्यन ने बताया कि अरबाज से उनकी दोस्ती 15 साल से है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के जूतों में चरस मिली। आर्यन ने बताया कि यह चरस दोनों लेने वाले थे। वही खबरों में कहा जा रहा है कि आरोपियों के परिवार वाले जेल के पास बर्गर और नए कपडे रख रहे है। इधर , क्रूज के सीईओ को दूसरी बार पूछताछ के के लिए समन भेजा गया है। वहीं क्रूज अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में क्रूज का कोई लेना देना नहीं हैं।