महाराष्ट्र में अवैध साहूकारों के खिलाफ कानून बनाया गया है, उसके तहत कार्रवाई की जाती है। राज्य के सांगली में हुए सभी अपराधों में कार्रवाई की गई है। यह बात उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधान परिषद में कही।
फडणवीस ने कहा की इस कानून का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा और हर शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। विधानमंडल बजट सत्र के दौरान इस संबंध में सदस्यों ने सवाल पूछा था। इसके जवाब में फडणवीस ने कहा कि न चाहते हुए भी मजबूरी में किसानों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए साहूकारों के पास जाना पड़ता है।
कुछ साहूकारों के पास लाइसेंस है तो कुछ के पास नहीं है। सांगली जिले में अवैध साहूकारी की कई शिकायते मिली हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ लगातार कारवाई की है। गृह मंत्री ने कहा की अवैध साहूकारी के खिलाफ महाराष्ट्र में कानून है। इसको लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
कौन है कय्यूम अंसारी जिसने अतीक के बेटे को भगाने में की मदद ?
अब असम में नहीं होंगे मदरसे, सीएम सरमा बोले चाहिए स्कूल, कॉलेज