प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया है । वहीं, कार्रवाई करते हुए ईडी ने गुरुवार रात में वर्ली स्थित पटेल के घर को सील कर दिया। यह बिल्डिंग वर्ली में अटरिया मॉल के सामने वाले इलाके में स्थित है। बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई इकबाल मिर्ची के साथ हुए लेनदेन के मामले में की है।
गौरतलब है कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। दो बार हुए जांच के बाद ईडी ने पटेल के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में प्रफुल्ल पटेल से कई घंटे तक पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि ईडी ने यह कार्रवाई इकबाल मिर्ची के साथ हुए लेनदेन में पटेल की वर्ली में स्थित चार मंजिला इमारत को सील किया है। यह मामला 2019 का है। इस मामले में पटेल से तीन से चार बार पूछताछ हो चुकी है।
ईडी को पटेल ने इस मामले से जुड़े सभी पेपर भी दिया था। जानकारी के अनुसार सीजे हाउस की जगह पहले एक छोटी सी बिल्डिंग थी। जिसे पटेल द्वारा विकसित किया गया। इसके बदले में गैंगस्टर इकबाल मिर्ची और उसके रिश्तेदारों जमीन और पैसे दिए गए थे। बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा लंबी जांच पड़ताल के बाद यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से एनसीपी में हलचल मची हुई है। खास यह कि प्रफुल्ल पटेल शरद पवार के करीबी माने जाते हैं।
पासपोर्ट की रैंकिंग: भारतीय पासपोर्ट के जरिये 60 देशों में कर सकतें है फ्री एंट्री
लोकसभा गुट नेता पद से हटाए जाने को लेकर अदालत जायेंगे विनायक राउत