शिवसेना नेता सरनाईक पर कार्रवाई, ईडी ने 11.36 करोड़ की संपत्ति जब्त की     

शिवसेना नेता सरनाईक पर कार्रवाई, ईडी ने 11.36 करोड़ की संपत्ति जब्त की     

ईडी ने शिवसेना नेता और विधायक प्रताप सरनाईक पर बड़ी कार्रवाई की है। सरनाईक की ईडी ने 11.36 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने पीएमएमए के तहत ठाणे में सरनाईक के दो फ्लैट और संपत्ति जब्त की है। बता दें कि, नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) घोटाला मामले में ईडी ने कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि ईडी ने ठाणे में सरनाईक के दो फ्लैट और टिटवाला में प्लॉट जब्त किया है । ईडी ने प्रताप सरनाईक के पास से 11.36 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। फिलहाल शिवसेना के चार नेता ईडी की जांच के घेरे में है। इनमें मंत्री अनिल परब, आनंदराव अडसुल, प्रताप सरनाईक और सांसद भावना गवली शामिल हैं। ठाणे में हालिया ईडी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटनकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और उनके नीलांबरी प्रोजेक्ट से जुड़े 11 फ़्लैट को सीज कर दिया और छह करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त की है।

कुछ महीने पहले ठाणे के पोखरण रोड नंबर 1 पर छबैया विहंग गार्डन का मामला चर्चा में आया था। 2008 में ठाणे नगर निगम द्वारा कंपनी पर जुर्माना लगाया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में फैसला लेते हुए जुर्माना माफ कर दिया था। जिसके बाद इस मुद्दे पर बीजेपी आक्रामक हो गई थी। बता दें कि,महाविकास अघाड़ी के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार आ आरोप है। जिसमे कई नेता जेल में हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे के साले पर की गई कार्रवाई से महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका लगा है। जांच की आंच अब ठाकरे परिवार तक पहुंच गई है।

   
ये भी पढ़े

भगवा झंडे वाली शिवसेना के राज में महिलाओं के भगवा शॉल पर आपत्ति

सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह मामले की जांच अब सीबीआई के हवाले की  

Exit mobile version