हर बच्चा इंटरनेट की तकनीकी से वाकिफ

हर बच्चा इंटरनेट की तकनीकी से वाकिफ

मुंबई। शिक्षक दिवस पर रेयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो ने कहा है,कि वर्तमान समय मे पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से शिक्षा प्रणाली का रूप कोरोनाकाल के कारण बदले जरूर है,लेकिन शिक्षा के हूबहू लहजे को ऑडियो-वीडीओ के जरिये ऑनलाइन तरीके से बच्चो की शिक्षा को परिपूर्ण करने की जी तोड़ कोशिश की जा रही है। जैसा कि,हम सभी जानते है,की आज हर बच्चा इन्टरनेट की तकनीकी से वाकिफ है। और यही वजह है,की बच्चो की यह जानकारी उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में भी ऑनलाइन कदम रखने में आसान बना रही है। जिसके तहत शिक्षक इंटरनेट के जरिये देश दुनियां के किसी भी कोने में बैठे अपने विद्यार्थियों को बिना किसी परेशानी के पढा सकता है।

मौजुदा हालात में विद्यार्थी अपने ही घर में बैठकर इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टेबलेट के द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे है। इस नई शिक्षा प्रणाली ने दूरी और समय के बंधन को बिलकुल दूर कर दिया हैं. विद्यार्थी जहां चाहे वहां बैठकर सही वक्त पर या रिकार्डेड लेक्चर की मदद से भी पढ़ाई कर सकते हैं।बहरहाल वर्तमान समय मे तेजी से बढ़ रही शिक्षा की नई  तकनीकी प्रणाली शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका भी दे रही है। एक तरह से हम इसे शिक्षा की एक नई क्रांति भी कह सकते है।

Exit mobile version